दिल्ली से मुंबई के लिए आज दोपहर रवाना होगी जनरल कोच वाली स्पेशल ट्रेन
इन दिनों ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है। पूर्व दिशा की ट्रेनों के साथ ही मुंबई जाने वाले यात्रियों को भी कंफर्म टिकट मिलने में परेशानी हो रही है। मुंबई की सभी नियमित ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है।
सबसे अधिक दिक्कत स्लीपर में टिकट लेकर यात्रा करने वालों को हो रही है। इसे ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन विशेष ट्रेनें चला रहा है। इसी कड़ी में हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई के लिए मंगलवार को विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
नियमित ट्रेनों में आरक्षण लेने से वंचित रहने वाले यात्री जनरल टिकट लेकर इसमें यात्रा कर सकते हैं। इससे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के यात्रियों को लाभ होगा।
कितने बजे पहुंचेगी मुंबई
04074 नंबर की विशेष ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से मंगलवार दोपहर 12.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम साढ़े पांच बजे छत्रपति शिवाजरी महाराज टर्मिनल मुंबई पहुंचेगी।
रास्ते में इसका ठहराव मथुरा, आगरा छावनी, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), बीना, इटारसी,खंडवा, भुसावल, मनमाड, नासिक रोड, कल्याण और दादर में होगा।
अधिकारियों का कहना है कि सभी रूट की समीक्षा की जा रही है। जरूरत के अनुसार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की जा रही है। मुंबई के लिए पहले भी विशेष ट्रेन चलाई गई थी।