स्पीड या स्विंग? शोएब अख्तर और जसप्रीत बुमराह की जंग पर आया आकाश चोपड़ा का फैसला

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 से पहले, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि क्या पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अतीत में सामना करना ज्यादा मुश्किल था या वर्तमान के भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को। चोपड़ा ने इस सवाल का स्पष्ट और हैरान कर देने वाला जवाब दिया, जिससे सभी चौंक गए।

दोनों गेंदबाजों की उपलब्धियां
चोपड़ा ने एक यूट्यूब चैनल 'क्रेक्स' से कहा  'मुझे लगता है बुमराह'। बुमराह के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 48 टेस्ट मैचों में 219 विकेट, 89 वनडे मैचों में 149 विकेट, और 70 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 89 विकेट लिए हैं, जिससे उनकी क्षमता का पता लगता है। वहीं, शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट में 178 विकेट, 163 वनडे में 247 विकेट और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 19 विकेट लिए थे। अख्तर अपने समय के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उनके नाम क्रिकेट की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है।

अन्य सवालों के जवाब
इंंटरव्यू में चोपड़ा से एक और सवाल पूछा गया- ऐसा कौन सा बल्लेबाज है जिसे देखने के लिए वह खुद पैसे खर्च कर सकते हैं? इस पर उन्होंने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लिया। उन्होंने बताया कि कोहली ने भले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, और अब वह केवल अपने सबसे पसंदीदा वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं, लेकिन फिर भी वह उन्हें देखने के लिए पैसे खर्च करेंगे।

एशिया कप में जितेश शर्मा का भविष्य
चोपड़ा ने एशिया कप टी20 से पहले टीम इंडिया के लिए एक और अहम अनुमान भी लगाया। उन्होंने कहा कि आगामी एशिया कप में जितेश शर्मा को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। चोपड़ा ने जितेश के आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि उनके नंबर और स्ट्राइक रेट में बहुत सुधार आया है, जो नंबर चार से सात तक बल्लेबाजी क्रम में उन्हें सबसे ऊंचा दर्जा देते हैं। 

आकाश ने की जितेश की तारीफ
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझे लगता है कि जितेश शर्मा एशिया कप में इलेवन का हिस्सा होंगे। हमें पोजिशन एक से तीन पर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें वहां मौका नहीं मिलेगा, लेकिन चार से सात नंबर पर उनकी संख्याएं काफी बेहतर हुई हैं। उनका स्ट्राइक रेट 166 है और औसत 28 का है। वह पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर है। तो जब बैटिंग ऑर्डर तैयार होगा तो वह सबसे ऊपर होंगे। जितेश शर्मा की संख्याएं बाकी सभी के मुकाबले सबसे अच्छी लगी हैं। वह चमक रहे हैं और नंबर एक पर नजर आ रहे हैं। मैं सच में उम्मीद करता हूं कि उनका एशिया कप अच्छा जाए।'

आरसीबी की जीत में जितेश की भूमिका
जितेश, जिन्होंने अब तक भारत के लिए नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल 2025 जीत में अहम कड़ी साबित हुए। उन्होंने बतौर फिनिशर 261 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 176 का रहा। इन प्रदर्शनों ने उन्हें भारत की टी20 टीम में एशिया कप के लिए दोबारा जगह दिलाने में मदद की, जो नौ से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाना है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले से करेगा। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

Leave a Reply