पशुपालन एवं पशु कल्याण माह अंतर्गत राज्य स्तरीय युवा संवाद का आयोजन

भोपाल : पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह के अंतर्गत बुधवार को राज्य स्तरीय युवा संवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से युवा संवाद आयोजित किया गया।
युवा संवाद के दौरान बकरी पालन, दुग्ध प्रसंस्करण एवं मूल्यवर्धन में उद्यमिता, पशु कल्याण से संबंधित नियम, पोल्ट्री उद्योग, चारा उत्पादन में उद्यमिता और भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं-जैसे राष्ट्रीय पशुधन मिशन, नेशनल ब्रीडिंग प्रोग्राम आदि-के संबंध में विश्वविद्यालय एवं विभाग के विषय-विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में संचालक, पशुपालन एवं डेयरी, मध्यप्रदेश डॉ. पी.एस. पटेल ने विभागीय अधिकारियों, संचालनालय के समस्त शाखा प्रभारियों, पशुपालकों एवं युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में सहयोग एवं अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ मिले इस पर चर्चा की। साथ ही पशुपालकों को पशुपालन के क्षेत्र में उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया। इस राज्य स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने सहभागिता कर पशुपालन एवं पशु कल्याण से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी प्राप्त की।
