छात्रावास में मृत मिला छात्र, पोस्टमार्टम से खुला राज मानसिक रुप से था बीमार

अब तक बिट्स परिसर में यह पांचवीं मौत, तीन कर चुके हैं आत्महत्या 

पणजी। गोवा स्थित बिरला टैक्नोलॉजी एवं साइंस इंस्टीट्यूट (बिट्स) पिलानी के परिसर में छात्रावास के कमरे में मृत मिला 20 साल का छात्र मानसिक स्वास्थ्य उपेक्षा का सामना कर रहा था। एक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से दी गई। पुलिस के मुताबिक छात्र ऋषि नायर गुरुवार सुबह करीब 10.45 बजे पर अपने कमरे में मृत मिला था। वह मोबाइल फोन पर कॉल का जवाब नहीं दे रहा था जिसके बाद अधिकारियों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण गोवा जिला अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि वह मानसिक रुप से बीमार था। छात्र की मौत सोते समय हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्र की मौत आत्महत्या से नहीं हुई है और सही कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिसंबर से अब तक बिट्स परिसर के छात्रावास में यह पांचवीं मौत है, जिनमें से तीन आत्महत्या के मामले थे।
एसपी ने कहा कि पांच छात्रों की मौत में से तीन की मौत आत्महत्या के कारण हुईं। पुलिस ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बिट्स पिलानी प्रबंधन के साथ बैठक की। प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे।
सीएम प्रमोद सावंत ने कहा था कि इन घटनाओं की जांच के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और दोबारा नहीं होनी चाहिए। राज्य सरकार समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कदम उठाएगी।
 

Leave a Reply