पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला, 13 सैनिकों की मौत, 10 गंभीर घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि 10 सैनिक बुरी तरह से घायल हुए हैं। हमला उस समय हुआ जब सैना का काफिला उत्तर-पश्चिमी जिले नॉर्थ वजीरिस्तान से गुजर रहा था। इसी दौरान आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को काफिले से टकरा दिया, जिससे बड़ा धमाका हुआ। इस हमले में कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) या उससे जुड़े किसी गुट का हाथ हो सकता है। यह क्षेत्र पहले भी ऐसे घातक हमलों का गवाह रहा है। सेना और सुरक्षा एजेंसियां इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, जबकि घायलों को नजदीकी सैन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
 

Leave a Reply