सिडनी वनडे: टीम इंडिया में बड़े बदलाव, 2 खिलाड़ी बाहर और कुलदीप यादव की एंट्री

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मैच का टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया. टीम इंडिया ने अपने 2 खिलाड़ियों को सिडनी मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है. वहीं कुलदीप यादव को सिडनी में खेलने का मौका दिया है.

सिडनी में कुलदीप यादव को मौका
भारतीय प्लेइंग इलेवन का सबसे बड़ा टॉकिंग पॉइंट कुलदीप यादव हैं. कुलदीप यादव को पर्थ और एडिलेड में भी खिलाए जाने की चर्चा थी. वहां तो उन्हें मौका नहीं मिला. पर पिछली दो हारों से सबक लेकर टीम इंडिया ने सिडनी में कुलदीप को ना खिलाने की गलती नहीं की.कुलदीप ने अपना आखिरी वनडे मैच इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था, जहां वो 5 मैचों में 7 विकेट लेकर भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी वनडे से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

टीम इंडिया ने 2 खिलाड़ी किए बाहर
सिडनी वनडे में कुलदीप यादव को नीतीश रेड्डी की जगह मौका मिला है. वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने वाले एक और खिलाड़ी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह है. अर्शदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.

ऐसी है भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत-

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया-

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैट शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, मिच ओवन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जॉश हेडलवुड

भारत और ऑस्ट्रेलिया का सिडनी में रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया 20वीं बार एक-दूसरे के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर वनडे मुकाबला खेलने उतरे हैं. इससे पहले खेले 19 वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 16 जीते हैं. जबकि भारत को सिर्फ 2 मैचों में ही कामयाबी मिल पाई है. जबकि 1 मुकाबला दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में अपने 70 फीसदी मुकाबले जीते हैं. वहीं भारत की जीत का प्रतिशत वनडे में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 11 का है.

Leave a Reply