पाकिस्तानी हमले पर तालिबान ने दी चेतावनी, कहा– हम जवाब देना जानते हैं 

काबुल। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा विवाद और हवाई हमलों को लेकर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के बीच शनिवार को कतर की राजधानी दोहा में शांति वार्ता तय थी, लेकिन वार्ता से ठीक पहले अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर हवाई हमले करने का गंभीर आरोप लगाया है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि अफगानिस्तान अपने ऊपर हुए किसी भी हमले का जवाब देने का पूरा अधिकार रखता है। उन्होंने लिखा, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की सीमाओं का उल्लंघन किया है। हमारे लोग और हमारे सैनिक मारे गए हैं। हम जवाब देना जानते हैं और करेंगे भी। गौरतलब है कि पाकिस्तान द्वारा की गई एयरस्ट्राइक में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत हो गई। इन खिलाड़ियों का संबंध नंगरहार प्रांत से बताया जा रहा है। इस घटना ने अफगान जनता में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। 

Leave a Reply