टीम इंडिया में धमाका! 4 शतक और 100 से ज्यादा औसत वाला बल्लेबाज होगा शामिल

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है. इसके लिए टीम इंडिया मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है. इस दौरान मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गया है. उसकी जगह 5 मैचों में 4 शतक ठोकने वाले बल्लेबाज की टीम में एंट्री हुई है. इस खिलाड़ी का इस समय एवरेज 100 से ज्यादा है. जिसकी वजह से उसे बड़ा इनाम मिला है.

मार्नस लाबुशेन को मिली टीम में जगह
टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है. ग्रीन को पिछले हफ्ते वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के शेफील्ड शील्ड के पहले मैच के दौरान मामूली चोट लगी थी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने ग्रीन के चोट की पुष्टि करते हुए बताया कि इस खिलाड़ी को एहतियात के तौर पर टीम से बाहर रखा गया है और उम्मीद है कि वो 28 अक्टूबर से साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले अगले शील्ड मैच के लिए समय पर वापसी करेंगे. इस दौरान लाबुशेन की वापसी से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और मजबूत हुई है. वो इस समय शानदार फॉर्म में हैं.

शानदार फॉर्म में हैं मार्नस लाबुशेन
कैमरन ग्रीन के बाहर होने के बाद, मार्नस लाबुशेन को वनडे टीम में वापस बुला लिया गया है. ये दाएं हाथ का खिलाड़ी शेफील्ड शील्ड मैच के बाद एडिलेड से उड़ान भरकर पहले वनडे से पहले पर्थ में टीम से जुड़ेगा. लाबुशेन के लिए ये वापसी बिल्कुल सही समय पर हुई है. 30 वर्षीय इस खिलाड़ी को इस साल की शुरुआत में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने पिछली 12 पारियों में केवल 241 रन बनाए थे, लेकिन उनका हालिया घरेलू प्रदर्शन शानदार रहा है.

क्वींसलैंड के लिए खेलते हुए वनडे कप की तीन पारियों में लाबुशेन ने 79 की औसत से 237 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं. इसके बाद उन्होंने शेफील्ड शील्ड में दो बार बल्लेबाजी करते हुए 160 और 159 रन बनाए हैं.

लाबुशेन ने इस पूर्व खिलाड़ी की तारीफ की
घरेलू क्रिकेट में मार्नस लाबुशेन की वापसी ने उन्हें एशेज में वापसी के कगार पर ला खड़ा किया है और उनकी वापसी के पीछे कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का हाथ है. इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने शेफील्ड शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 197 गेंदों में 159 रनों की पारी खेली, जो पांच मैचों में उनका चौथा शतक था. टेस्ट क्रिकेट में दो साल के कठिन दौर के बाद, जहां उन्हें फैसला लेने में दिक्कत हुई और 44.25 की धीमी स्ट्राइक रेट से रन बनाने पड़े,अब वही लाबुशेन एशेज पहले तरोताजा और आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक लाबुशेन ने अपनी फॉर्म में वापसी के लिए सहवाग की निडर बल्लेबाजी शैली को प्रेरणा बताया. उन्होंने कहा कि सहवाग का तरीका गेंद को निडरता से खेलना था. ये मेरे लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी तकनीक को लेकर इतना स्पष्ट और आश्वस्त होना चाहता हूं कि मैं केवल गेंद को देखने, उसे हिट करने और अपने खेल पर भरोसा करने के बारे में सोचूं. इसके अलावा लाबुशेन ने ऑफ स्टंप के बाहर अपनी कमजोरी को सुधारने पर भी काम किया है और माना है कि गेंदबाजों ने हाल के सालों में इस कमजोरी का फायदा उठाया है, लेकिन ये खिलाड़ी अब इस कमजोरी को भी दूर कर चुका है.

Leave a Reply