टीम इंडिया की जीत के पल, मैदान पर दौड़े खिलाड़ी; जेमिमा को गले लगाकर दिखाई भावनाओं की गहराई

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने महिला वनडे इतिहास का सबसे सफल रन चेज करते हुए विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से मात दी। भारत के लिए अमनजोत कौर ने जैसे ही जीत का चौका लगाया, मैदान पर भारतीय महिला टीम के सदस्य खुशी से झूम उठे। वहीं, जेमिमा और अमनजोत ने एक दूसरे गले लगा लिया।
भारत ने रोका गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ
भारतीय महिला टीम ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर उसका विजय रथ रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर 338 रन बनाए थे। जवाब में भारत के लिए जेमिमा ने शतक लगाया और कप्तान हरमनप्रीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की जिससे भारत ने 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई थी, लेकिन भारतीय टीम ने एलीस हीली की टीम का विजयी अभियान रोक दिया। भारत का अब रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था।
आंसू नहीं रोक सकीं जेमिमा
जेमिमा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत को जीत दिलाने के बाद भावुक हो गईं और अपने आंसू नहीं रोक सकीं। जेमिमा सेमीफाइनल में शतक लगाकर नाबाद लौटीं और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जेमिमा 134 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 127 रन बनाकर नाबाद रहीं। जेमिमा और हरमनप्रीत के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी हुई।
खूशी से झूम उठे खिलाड़ी
भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऐसी शिकस्त दी है जो ये टीम लंबे समय तक याद रखेगी। भारतीय महिला टीम के सदस्यों को भी इस बात का अंदाजा है कि उन्होंने कितनी बड़ी जीत दर्ज की है। जैसे ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया टीम के सदस्य खुशी से झूम उठे। सभी एक दूसरे को गले लगाने लगे। इस दौरान कई खिलाड़ियों की आंखों से आंसू छलक उठे। भारत अभी विश्व कप खिताब से एक कदम दूर है, लेकिन सेमीफाइनल में मिली इस अभूतपूर्व जीत से ही टीम के खिलाड़ी अपनी भावनाओं को काबू नहीं रख सके। 
मंधाना और हरमनप्रीत भी हुईं भावुक
भारतीय महिला टीम की दो दिग्गज खिलाड़ी हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना भी जीत के बाद भावुक हो गईं। इन दो खिलाड़ियों के लिए यह जीत काफी मायने रखती है और सेमीफाइनल में जीत के बाद दोनों जिस तरह से एक दूसरे से मिलीं, उससे ये साबित भी हुआ। 
 
ड्रेसिंग रूम में मना जश्न
भारत की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में भी जमकर जीत का जश्न मना। जेमिमा जैसे ही ड्रेसिंग रूम में पहुंचीं तो साथी खिलाड़ियों ने उनके लिए जोर से चियर किया। सभी खिलाड़ियों ने जेमिमा को गले लगाया और ऐतिहासिक पारी के लिए उन्हें बधाई भी दी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें महिला टीम के सदस्य फाइनल में पहुंचने का जश्न मना रहे हैं। इस दौरान खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ सेल्फी भी खिंचावाई।
