नोएडा-फरीदाबाद से आने वालों की बढ़ेगी टेंशन

नोएडा । दक्षिणी दिल्ली में ग्रेप तीन और चार की पाबंदियां हटने से सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। फ्लाईओवर पर काम शुरू होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।  बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेप तीन और चार की पाबंदियां लगा दी गई थीं। इसी वजह से सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत का काम बीच में ही रोकना पड़ा था। अब पाबंदियां हटने के बाद फ्लाईओवर की दूसरी लेन पर दो चरणों में अगले सप्ताह से काम शुरू किया जाएगा। हालांकि, इस दौरान कार्यदायी संस्था को धूल शमन के पर्याप्त उपाय सुनिश्चित करने होंगे। यातायात विभाग के मुताबिक, नियमानुसार काम करने की अनुमति दे दी गई है। दरअसल, सरिता विहार फ्लाईओवर के दोनों लेन पर पीडब्ल्यूडी को एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलना है। काम चार चरणों में होना था। पहले 15-15 दिन के दो चरणों में मरम्मत का काम आश्रम से बदरपुर जाने वाली लेन पर तीन अक्टूबर को शुरू हुआ था, जो पूरा हो गया। 

Leave a Reply