‘सरकार के पास विषय नहीं, इसलिए 2 दिन में समेट दिया…’, कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस पर भूपेश बघेल का तंज
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर गए हैं. जहां वे AICC के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते है। वहीं दिल्ली रवाना होने के पहले भूपेश बघेल ने BJP सरकार और रायपुर में चल रहे कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस को लेकर जमकर निशाना साधा है।
कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस पर भूपेश बघेल ने कसा तंज
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा कि कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में सरकार ने स्वीकार किया कि रेत चोरी हो रही है और चोरी को रोकने में वह असफल है। यह विभाग मुख्यमंत्री के पास है, जो उनसे नहीं संभाल रहा। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विषय नहीं है, इसलिए 2 दिन में समेट दिया।
धान खरीदी के मुद्दे पर पूछा सवाल
इसके अलावा धान खरीदी के मुद्दे को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है। पिछले साल का धान आज तक उठ नहीं पाया है. उन्होंने कहा कि बताना चाहिए, कितना धान बिका है, कितना DO काटा है..? कलेक्टर को जिम्मेदार बता रहे हैं। नियम सरकार ने बदले जो धान 72 घंटे में उठ जाना चाहिए था. अब उसको 3 महीने तक कर दिया. उसमें कलेक्टर क्या कर सकता है..? क्या अपने सर पर धान को लादकर कलेक्टर ले जाएगा। एक कलेक्टर का ट्रांसफर करने की भी हिम्मत नहीं है, वहीं आज एसपी बैठक में डीएफओ को शामिल करने पर कहा कि रेत से इनका पेट नहीं भरा इसलिए जंगल की ओर जा रहे हैं। कोल घोटाला मामले में 164 के उल्लंघन को लेकर कहा कि हाई कमान को जानकारी देंगे। अधिकारी और न्यायालय के सांठगांठ से सब हुआ है। उसके बारे में हाई कमान को बताएंगे. वरिष्ठ नेताओं को इससे अवगत कराया जाएगा।