अंडर-19 टीम में जगह बनाने वाला खिलाड़ी बन गया गिरोह का सदस्य, पुलिस के सामने हुआ बड़ा खुलासा

मेरठ: कभी क्रिकेट मैदान पर चमकने का सपना देखने वाला अंडर-19 खिलाड़ी इम्तियाज आज अपराध की अंधेरी गलियों में भटक रहा है। मेरठ पुलिस ने उस इम्तियाज अली (34) को गिरफ्तार किया है, जो कभी कानपुर की अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा रहा, लेकिन चोट और हालात की मार ने उसे अपराध की दुनिया में धकेल दिया। पुलिस ने उसके पास से सोने का कड़ा और 315 बोर का तमंचा बरामद किया है।

15 अगस्त की वारदात से खुला राज
बीते 15 अगस्त को इम्तियाज ने मेरठ के पुट्या फाटक इलाके में आर्यन गोयल नामक युवक से सोने का कड़ा छीन लिया था। उसने आर्यन पर अपनी बहन से छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया और पुलिस केस में फंसाने की धमकी दी। डर के माहौल में उसने कार से कड़ा निकाल लिया और फरार हो गया। आर्यन की तहरीर पर टीपी नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। इसी केस की जांच ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचा दिया।

झूठे आरोप और डर दिखाकर करता था लूट
इम्तियाज का तरीका बेहद शातिर था। वह राहगीरों पर अपनी बहन या किसी महिला रिश्तेदार से छेड़छाड़ का आरोप लगाता और पुलिस का नाम लेकर उन्हें डराता था। इसके बाद वह उनसे कीमती सामान और नकदी हड़प लेता। पूछताछ में आरोपी ने खुद कबूला कि इसी तरीके से उसने कई वारदातें अंजाम दी हैं।

क्रिकेटर से अपराधी बनने की कहानी
साल 2014 में इम्तियाज कानपुर की अंडर-19 टीम में सलेक्ट हुआ था, लेकिन चोटिल होने के कारण उसका क्रिकेट करियर वहीं खत्म हो गया। घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ी तो उसने राजनीति में किस्मत आजमाई और प्रधानी का चुनाव लड़ा, पर हार और कर्ज ने जिंदगी को और कठिन बना दिया। इसके बाद उसने लूट, चोरी और धोखाधड़ी की राह चुन ली।

कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे
इम्तियाज पर पहले से ही एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बागपत और मेरठ के थाने शामिल हैं। मुकदमों में लूट, धोखाधड़ी, धमकी, आर्म्स एक्ट से लेकर बीएनएस की गंभीर धाराएं दर्ज हैं। इनमें हत्या, धोखाधड़ी और अवैध हथियार रखने जैसे मामले शामिल हैं।

पुलिस की गिरफ्त में इम्तियाज
गुरुवार को मेरठ पुलिस ने इम्तियाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पर कई गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं और उसकी गिरफ्तारी से कई वारदातों का पर्दाफाश हुआ है।

Leave a Reply