कांग्रेस MLA के घर चोरी का सिलसिला जारी, 26 दिन में तीन बार हुई सेंधमारी

दौसा से कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा ने लगातार हो रही चोरियों से परेशान होकर राजस्थान पुलिस की कार्यशैली और जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। विधायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में उनके साथ तीन बड़ी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है।

विधायक डीसी बैरवा के अनुसार, 11 जून 2025 को राजेश पायलट स्मारक पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनकी जेब से मोबाइल चोरी हो गया। इसके बाद 14 जून को उनके निजी निवास से मोटरसाइकिल चोरी हुई। ताजा घटना में बीती रात उनके घर से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गई।

दौसा में चोरों के हौसले बुलंद- MLA

विधायक ने ‘X’ पर लिखा कि दौसा में चोरों के हौसले बुलंद है पुलिस एक नाम की रह गई हैं, 11 जून को मेरा मोबाइल चोरी होना, मेरे निज निवास से 14 जून को मोटर साइकिल व आज रात को ट्रेक्टर-ट्रॉली का चोरी होना अपने आप में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न है? मेरा निवेदन है कि पुलिस जल्द कार्यवाही करे!

बातचीत में विधायक बैरवा ने कहा कि 15 साल से मैं दौसा में रह रहा हूं, पहले कभी एक कील तक नहीं चोरी हुई। लेकिन जब से विधायक बना, चोरियां शुरू हो गईं। मुझे शक है कि यह सब जानबूझकर करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दौसा के सदर थाने में तीनों मामलों में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि एक विधायक के घर चोरी हो जाना और कार्रवाई न होना अपने आप में चिंताजनक है।

टीकाराम जूली ने साधा निशाना

इस मुद्दे पर राजस्थान में नेता विपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हाल-ए-राजस्थान। डकैतों का बोलबाला, विधायक तक सुरक्षित नहीं…माननीय मुख्यमंत्री जी, आपके गृह विभाग मतलब प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी बदहाल हो चुकी है कि दौसा के विधायक डी.सी. बैरवा जी का पहले मोबाइल चोरी, फिर विधायक निवास से मोटरसाइकिल चोरी और आज रात ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी।

टीकाराम जूली ने कहा कि यह कोई साधारण बात नहीं है, जब एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि (विधायक) ही असुरक्षित है, तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रदेश में चोर, डकैत, माफिया बेखौफ हैं और पुलिस प्रशासन मौन है। मामले में त्वरित संज्ञान लेकर सख्त कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply