प्रदेश के मौसम में आया बदलाव, आज 13 जिलों में बारिश होने का जारी हुआ है अलर्ट
राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में बड़ा बदलावा आया है। कई स्थानों पर हुई बूंदाबांदी के कारण ऐसा हुआ है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए भी प्रदेश के 13 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया किया गया है।
विभाग के अनुसार, आज राजधानी जयपुर सहित दौसा, अलवर, भरतपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, अलवर, भरतपुर, नागौर, सीकर और झुंझुनूं में बूंदाबांदी/हल्की वर्षा हो सकती है। हालांकि कल से प्रदेश मे मौसम साफ रहेगा। प्रदेश में कल से लोगों का कड़ाके की ठंड का कहर झेलना पड़ सकता है। विभाग के अनुसार, मौसम साफ रहने के साथ ही उत्तरी हवा यहां प्रभावी होने लगेगी। इससे यहां तापमान गिरने और ठंडक बढऩे की उम्मीद है। राजधानी जयपुर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। रात को भी कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई है।
प्रदेश के जिलों में 25 डिग्री के पार पहुंचा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को कई जिलों में पारा 25 डिग्री के पार पहुंच गया। सबसे अधिक तापमान डूंगरपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस और श्रीगंगानगर में 4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
सोमवार को जयपुर में इतना रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को डूंगरपुर में 27.5, दौसा में 27.2, बाड़मेर में 27.6, जोधपुर में 26.2, धौलपुर में 26.3, जैसलमेर में 24.8, बीकानेर में 24.3, चूरू में 23.7, नागौर में 24.8, जालोर में 26.8, जयपुर में 25, सिरोही में 20, करौली में 25 और लुणकरणसर में 25.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया ।