ब्रज क्षेत्र में होली के दिन हो सकती है तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना

होली… रंगों और खुशियों का त्योहार है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और मस्ती में डूबे रहते हैं. होली का यह पर्व पूरे देश में मनाया जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश में इस त्योहार को अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार यूपी में होली पर मौसम का मिजाज बेहद बदला-बदला रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई है. इनमें ब्रज क्षेत्र भी शामिल है.

मौसम विभाग ने होली के दिन मथुरा, आगरा, बरेली, नोएडा, अलीगढ़, गाजियाबाद, मेरठ में येलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, ब्रज में होली के दिन आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, तेज हवाएं आंधी का रूप ले सकती हैं, गरज या बिजली गिरने की संभावना है. इसका असर मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल समेत आसपास के जिलों में भी देखने को मिल सकता है.

उत्तर प्रदेश में कब कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि14 मार्च यानी होली पर उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट हल्की बारिश की संभावना के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. पश्चिमी विक्षोभ निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर पश्चिमी अफगानिस्तान पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है. इसके प्रभाव में 14 से 16 मार्च के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 15 से 16 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश-आंधी की संभावना है.

मथुरा, आगरा, नोएडा और अलीगढ़ में बिगड़ेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, मथुरा, आगरा, बरेली, नोएडा, अलीगढ़, बदायूं, गाजियाबाद, मेरठ में होली के दिन मौसम खराब रहने की आशंका है. इस दिन बादलों का डेरा रहेगा, बारिश-आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, होली वाले दिन मथुरा का न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

आगरा में न्यूनतम 17 और अधिकतम 34, नोएडा न्यूनतम 18 और अधिकतम 28, बरेली न्यूनतम 18 और अधिकतम 27, अलीगढ में न्यूनतम 18 और अधिकतम 28, मेरठ में न्यूनतम 17 और अधिकतम 27, गाजियाबाद में न्यूनतम 18 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

अयोध्या-वाराणसी में खिलेगी धूप
होली पर राम नगरी अयोध्या और भगवान शिव की नगरी वाराणसी में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, दोनों धार्मिक नगरी में आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी. बात करें यहां के तापमान की तो अयोध्या में न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतक 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतक तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

इनके अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. यहां का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतक 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कानपुर में भी मौसम साफ रहेगा. यहां का न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतक 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Leave a Reply