8 अप्रैल को अबकी बार बेहद शुभ योग में कामदा एकादशी, इन राशियों को विष्णु कृपा से होगा अच्छा धन लाभ

कामदा एकादशी का व्रत 8 अप्रैल दिन मंगलवार के दिन किया जाएगा. हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी का व्रत किया जाता है. इस बार कामदा एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, लक्ष्मी-नारायण योग, बुधादित्य योग समेत कई शुभ योग बन रहे हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कामदा एकादशी का व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस बार कामदा एकादशी पर कई शुभ योग बने हैं, जो 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाले हैं. इन राशियों पर भगवान विष्णु की कृपा रहेगी और सभी कार्य सिद्ध भी होंगे. आइए जानते हैं कामदा एकादशी का दिन किन किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है…

मेष राशि
कामदा एकादशी मेष राशि वालों के लिए बेहद शुभ फलदायी रहने वाली है. मेष राशि वालों को इस दिन भगवान विष्णु की कृपा से भाग्य का साथ मिलेगा और अधूरे कार्य पूरे भी होंगे. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो यह दिन आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है. परिवार में सुख-शांति रहेगी और परिजनों के साथ मिलकर हर चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे. भगवान विष्णु की कृपा से मेष राशि वालों को अचानक धन प्राप्ति की हो सकती है और बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा.

वृषभ राशि
कामदा एकादशी का दिन वृषभ राशि वालों के लिए कल्याणकारी रहने वाली है. वृषभ राशि वालों की भगवान विष्णु की कृपा से मन की कई इच्छाएं पूरी होंगी और अटके धन की प्राप्ति की योग बन रहे हैं. ससुराल पक्ष में अगर कोई समस्या चल रही है तो वह खत्म हो जाएगी और रिश्तों में मजबूती आएगी, जिससे आप रिलैक्स महूसस करेंगे और जीवनसाथी का भी पूरा साथ मिलेगा. अगर आप करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो इस दिन आपको अच्छे अवसर मिल सकते हैं.

सिंह राशि
सूर्य देव की राशि सिंह वालों के लिए कामदा एकादशी के दिन धन प्राप्ति के अच्छे योग बन रहे हैं. धन की वजह से आपके जो कार्य अटके हुए थे तो वह पूरे हो सकते हैं और आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. अगर आपका बिजनस काफी दिनों से अच्छा नहीं चल रहा है तो भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा और बिजनस में अच्छी तरक्की भी बढ़ेगी. आपके अंदर आत्मविश्वास मजबूत होगा और समझदारी के साथ सभी स्थितियों को हैंडल भी करेंगे. परिवार में शांति रहेगी और सभी एक दूसरे का साथ देंगे.

कन्या राशि
बुध ग्रह की राशि कन्या वालों को कामदा एकादशी के दिन करियर में तरक्की के अच्छे अवसर मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके काम से प्रसन्न नजर आएंगे और सभी के साथ आपके संबंध अच्छे भी रहेंगे. इस राशि के जो जातक किराए के मकान में रहते हैं, वे भगवान विष्णु की कृपा से मकान व फ्लैट की खरीदारी कर सकते हैं. जीवनसाथी और बच्चों का पूरा साथ मिलेगा और सभी के साथ अच्छा तालमेल भी रहेगा. भाग्य का साथ मिलने से इच्‍छाओं की पूर्ति करने में सक्षम होंगे और खुशियों में वृद्धि होगी.

तुला राशि
शुक्र ग्रह की राशि तुला वालों की कामदा एकादशी पर भौतिक इच्छाएं पूरी होंगी और आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. अगर आप स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान हैं तो आपकी सेहत में सुधार आएगा और आरोग्य की प्राप्ति होगी. खुद का बिजनस कर रहे हैं तो भगवान विष्णु की कृपा से आपको अच्छा लाभ होगा और कई प्रतिष्ठिति लोगों से जान पहचान भी बढ़ेगी, जिससे समय समय पर आपको लाभ भी मिलता रहेगा. परिजनों के साथ सुखद समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा और धर्म कर्म के कार्यों में मन भी लगेगा.

Leave a Reply