क्रेटा इलेक्ट्रिक के तीन नए वेरिएंट्स लॉन्च
नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने क्रेटा इलेक्ट्रिक के तीन नए वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। कंपनी का कहना है कि इन वेरिएंट्स के जरिए ग्राहकों को न केवल ज्यादा विकल्प मिलेंगे, बल्कि प्रीमियम फीचर्स और नए रंगों का अनुभव भी मिलेगा। इनमें क्रेटा इलेक्ट्रिक एक्सीलेंस (42केडब्ल्यूएच), क्रेटा इलेक्ट्रिक एग्जीक्यूटिव टेक (42केडब्ल्यूएच) और क्रेटा इलेक्ट्रिक एग्जीक्यूटिव (ओ) (51.4केडब्ल्यूएच) शामिल हैं। 42केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वाली क्रेटा इलेक्ट्रिक 420 किमी तक की रेंज देती है, जबकि 51.4 केडब्ल्यूएच पैक के साथ यह कार 510 किमी तक सफर तय कर सकती है। यानी लंबी दूरी तक सफर करने वाले ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प अब उपलब्ध हो गया है। लॉन्च के मौके पर हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि ये वेरिएंट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और सुलभ और आकर्षक बनाएंगे। क्रेटा इलेक्ट्रिक एक्सीलेंस वेरिएंट में लेवल 2 अडास के 20 फीचर्स, 360 डिग्री सराउंड व्यू, डैशकैम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, पावर्ड सीट्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वहीं, एग्जीक्यूटिव टेक वेरिएंट को टेक्नोलॉजी पैक्ड मॉडल के रूप में पेश किया गया है, जिसमें वॉयस-एनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले की सुविधा दी गई है। 51.4 केडब्ल्यूएच वाले एग्जीक्यूटिव (ओ) वेरिएंट में प्रीमियम फीचर्स जैसे स्मार्ट सनरूफ, रियर वायरलेस चार्जर और इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट एडजस्ट शामिल हैं। सभी वेरिएंट्स वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करते हैं।