शिमला-मनाली की भीड़ से तंग आ चुके हैं? अप्रैल में जाएं इन 7 खूबसूरत ऑफबीट जगहों पर
अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है और नए महीने के साथ ही गर्मी का सितम भी बढ़ने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिन गर्मी से झुलसाने वाले हो सकते हैं। ऐसे में चिलचिलाती धूप और लू से राहत पाने के लिए लोग अक्सर वेकेशन प्लान करते हैं। गर्मी से बचने के लिए हिल स्टेशनकई लोगों की पहली पसंद होते हैं। हालांकि, बात जब भी पहाड़ों की आती है, तो लोग आमतौर पर शिमला, मनाली या मसूरी जैसी जगहों के बारे में सबसे पहले सोचते हैं। ऐसे में अब इन जगहों पर लोगों की भारी भीड़ के चलते सुकून के पल बिता पाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ऑफबीट डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में अब लोग कम ही जानते हैं और इसी वजह से आप यहां प्राकृतिक सुंंदरता के बीच खूबसूरत परफेक्ट वेकेशन बिता सकते हैं।
चोपता, उत्तराखंड
अगर आप इंडिया में ही विदेश का मजा लेना चाहते हैं, तो उत्तराखंड का चोपता आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट प्लेस साबित होगा। इसे "भारत का मिनी स्विट्जरलैंड" भी कहा जाता है। यह हिमालय की चोटियों से घिरा एक छोटा हिल स्टेशन है, जहां घूमने के लिए अप्रैल का महीना बिल्कुल सही है।
तोश, हिमाचल प्रदेश
गर्मी से राहत पाने के लिए अगर आप कहीं सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश का तोश एक बढ़िया जगह है। यह पार्वती घाटी में छिपा हुआ एक रत्न है, जो अपने प्राकृतिक गर्म झरनों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। अप्रैल का महीना इस अनोखे हिल स्टेशन को देखने का सबसे अच्छा समय माना जाता है क्योंकि इस दौरान मौसम सुहावना होता है और यह ट्रेकिंग के लिए एकदम सही है।
तवांग, अरुणाचल प्रदेश
तवांग पूर्वी हिमालय में स्थित सबसे अनदेखे हिल स्टेशनों में से एक है। यह जगह अपने बेहद खूबसूरत नजारों और भव्य तवांग मठ के लिए प्रसिद्ध है। अप्रैल के मौसम में इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा निखर जाती है।
कौसानी, उत्तराखंड
उत्तराखंड का कौसानी उन गांवों में से एक है, जहां से नंदा देवी और त्रिशूल सहित विशाल हिमालय के शानदार नजारे दिखाई देते हैं। अप्रैल का सुहावना मौसम, साफ आसमान और ताजी हवा के साथ आप यहां परफेक्ट वेकेशन बिता सकते हैं। यह हिल स्टेशन एक शांत वातावरण का अनुभव करने के लिए एकदम सही है।
तीर्थन घाटी, हिमाचल प्रदेश
अप्रैल के महीने में आप तीर्थन घाटी भी जा सकते हैं। यह हिमाचल में मौजूद एक शांत जगह है और प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर्स लवर के लिए स्वर्ग है। अप्रैल में यह घाटी काफी खूबसूरत होती है, खिलते हुए फूल, सुहाना मौसम और हरी-भरी हरियाली आपका मन मोह लेंगे। यह हाइकिंग के लिए भी परफेक्ट समय है।
मावलिननॉन्ग, मेघालय
मावलिननॉन्ग को एशिया का सबसे साफ-सुथरा गांव माना जाता है। यहां के हरे-भरे नजारे और रूट ब्रिज वाला यह अनोखा हिल स्टेशन अप्रैल में घूमने के लिए बिल्कुल सही है। यहां का सुहावना मौसम आपको नेचर के करीब ले जाने में मदद करेगा।
जीरो, अरुणाचल प्रदेश
जीरो अपने हरे-भरे चावल के खेतों, अपतानी जनजाति और खूबसूरत बांस के गांवों के लिए जाना जाता है। अप्रैल का मौसम यहां ट्रैकिंग, बर्डवॉचिंग और जनजातियों की पारंपरिक जीवनशैली को एक्सप्लोर करने जैसी एक्टिविटीज के लिए बल्कि सही है।