लंबे वीकेंड पर हिमाचल पहुंच रहे पर्यटक, होटल कारोबारियों के चेहरे खिले 

शिमला । हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इनदिनों पर्यटकों की आमद में तेजी से वृद्धि हुई है। खासकर लबें वीकेंड के दौरान, जब लोग अपनी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। शिमला का मौसम इस समय बेहद आकर्षक बना हुआ है, जहां एक ओर मैदानी इलाकों में धुंध की चादर छाई हुई है, वहीं शिमला में दिनभर साफ मौसम और हल्की ठंडक पर्यटकों को लुभा रही है।
शिमला के अलावा, मनाली, कुल्लू, अटल टनल, डलहौजी और कसौली जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी धूप खिली हुई है, इसकारण पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में घूमने के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और चंडीगढ़ से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
पर्यटन कारोबारियों के अनुसार आने वाले दिनों में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी होगी। लंबे वीकेंड के दौरान पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है, और वीकेंड के साथ-साथ छुट्टियों का मौसम भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कारोबारी ने बताया कि सैलानी अब एडवांस बुकिंग के लिए भी कॉल कर रहे हैं और दिसंबर के अंत तक पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) भी अपने होटलों में आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। 1 नवंबर से शुरू हुए डिस्काउंट ऑफर में 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, जो 20 दिसंबर तक जारी रहेगा। 

Leave a Reply