राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसे: जोधपुर में श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकराई, 4 की मौत

जोधपुर । राजस्थान में  हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस के ट्रेलर ट्रक से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शाम करीब 4:30 बजे केरू गांव में मुलनादा राजघराने की चौकी के पास हुआ।
पुलिस के अनुसार, बस में कुल 20 यात्री सवार थे, जो जैसलमेर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामदेवरा में बाबा रामदेव के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। सभी यात्री गुजरात के अरावली जिले के रमना रूपन गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक से बस की जोरदार टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए जोधपुर के एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और यातायात को सुचारू कराया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।
इसी दिन उदयपुर जिले में भी एक अलग सड़क दुर्घटना सामने आई। सविना थाना क्षेत्र में बलीचा की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने आगे चल रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार 26 वर्षीय अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद 30 वर्षीय दीपेश कटारा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दीपेश को तत्काल एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने एक बार फिर यातायात नियमों के पालन और तेज रफ्तार पर नियंत्रण की आवश्यकता को उजागर कर दिया है। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।

Leave a Reply