ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ कर…………..उन्हें कठोर और मजबूत नेता बताया

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं। दक्षिण कोरिया में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) शिखर सम्मेलन से पहले दिए भाषण में ट्रंप ने पीएम मोदी को ‘नाइस लुकिंग मैन’ यानी ‘सबसे अच्छे दिखने वाले व्यक्ति’ बताया, जिन्हें देखकर लगता है जैसे ‘आपके पिता हों’, लेकिन साथ ही उन्हें ‘किलर’ यानी कठोर और मजबूत नेता करार दिया।
ट्रंप ने अपने भाषण में भारत-पाकिस्तान तनाव का जिक्र कर कहा, ‘अगर आप भारत और पाकिस्तान की बात करें, तब मैं भारत के साथ व्यापार सौदा कर रहा था। मुझे प्रधानमंत्री मोदी के प्रति बहुत सम्मान और प्यार है। वे दोनों एक-दूसरे पर हमला करने की तैयारी में थे। मैंने दोनों देशों के नेतृत्व को कहा कि अगर वे लड़ते रहते हैं, तब अमेरिका उनके साथ कोई व्यापार नहीं करेगा।’ ट्रंप ने दावा किया कि उनकी मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम हो गया था, हालांकि भारत सरकार लगातार ट्रंप के इन दावों को खारिज कर सकता है।
इसतरह मोदी की छवि का जिक्र कर ट्रंप ने कहा, वह सबसे अच्छे दिखने वाले व्यक्ति हैं, आपको लगेगा कि जैसे वे आपके पिता हैं। लेकिन वे किलर हैं। मोदी ने एक बार कहा था कि नहीं, हम लड़ेंगे। मैंने कहा, ‘वोह, क्या ये वहीं इंसान है जिसे मैं जानता हूं? ट्रंप ने मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताकर कहा कि उनकी दोस्ती बहुत मजबूत है। यह बयान ट्रंप के उस संबोधन का हिस्सा था, जिसमें उन्होंने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में व्यापार और ऊर्जा सहयोग पर जोर दिया। ट्रंप बुधवार को सियोल पहुंचे, जहां वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित कई विश्व नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं।
ट्रंप की यह टिप्पणी तब आई है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक वार्ता जारी है। ट्रंप प्रशासन ने भारतीय आयात पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिनमें से 25 प्रतिशत टैरिफ अगस्त से लागू हैं। ये अतिरिक्त टैरिफ भारत के रूस से तेल आयात को लेकर लगाए गए हैं। भारत ने अपनी ऊर्जा नीति का बचाव कर कहा है कि उसकी तेल खरीद पूरी तरह बाज़ार की परिस्थितियों और राष्ट्रीय सुरक्षा आवश्यकताओं पर आधारित है, किसी भू-राजनीतिक दबाव पर नहीं।
ट्रंप का यह नया बयान उनके हालिया बयानों से काफी अलग है। उन्होंने वाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान पीएम मोदी को ‘ग्रेट पर्सन’ और ‘ग्रेट फ्रेंड’ बताया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं भारत के लोगों को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैंने आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। हमारी बातचीत शानदार रही।
