पति की तरक्की-करियर ग्रोथ के लिए आज़माएं खास वास्तु टिप्स, घर में बढ़ेगी पॉज़िटिव एनर्जी भी
हर इंसान चाहता है कि उसका परिवार खुशहाल रहे और उसके जीवनसाथी की नौकरी या बिज़नेस में लगातार तरक्की होती रहे, लेकिन कई बार मेहनत करने के बाद भी मनचाहे नतीजे नहीं मिलते. ऐसे में घर का वातावरण और वहां रखी चीज़ें भी इंसान की सफलता और आर्थिक स्थिति पर असर डालती हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की सही दिशा और सही जगह पर रखी चीज़ें जीवन में पॉज़िटिव बदलाव ला सकती हैं, अगर आप चाहती हैं कि आपके पति का करियर लगातार आगे बढ़े, उन्हें प्रमोशन मिले और आर्थिक रूप से मजबूत बनें, तो कुछ आसान और छोटे-छोटे वास्तु उपाय बड़े काम आ सकते हैं.
नॉर्थ दिशा और मनी प्लांट का असर
अगर आप अपने घर की नॉर्थ दिशा में नीले रंग की बोतल में मनी प्लांट लगाती हैं, तो यह आपके पति की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. मनी प्लांट को धन और समृद्धि का प्रतीक कहा जाता है. इसे नीली बोतल में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और पति के करियर में प्रगति होने लगती है.
साउथ-ईस्ट दिशा में लक्ष्मी माता की फोटो
घर की साउथ ईस्ट साइड को धन की दिशा माना गया है, अगर यहां लक्ष्मी माता की फोटो लगाई जाए तो घर में कैश फ्लो बेहतर होता है और पति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इस जगह पर देवी लक्ष्मी की फोटो लगाने से घर में बरकत बनी रहती है और अचानक होने वाले खर्चों पर भी नियंत्रण आता है.
साउथ दिशा में पति की उपलब्धियां
अगर आपके पति के पास एजुकेशन से जुड़े सर्टिफिकेट्स, ऑफिस से मिले अवॉर्ड्स, मेडल्स या ट्रॉफीज़ हैं, तो इन्हें घर की साउथ दिशा में रखें. ऐसा करने से पति की प्रोफेशनल लाइफ में प्रमोशन की संभावनाएं बढ़ती हैं और उनका नाम और फेम भी बढ़ने लगता है. यह जगह उपलब्धियों को और मजबूत बनाती है और मेहनत का फल जल्दी मिलता है.
वेस्ट दिशा और ऑफिस की चीज़ें
पति की ऑफिस से जुड़ी चीज़ें जैसे लैपटॉप, ऑफिस फाइल्स या कोई जरूरी डॉक्यूमेंट्स अगर आप घर की वेस्ट दिशा में रखते हैं, तो यह उनकी ओवरऑल ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है. इस दिशा में रखी चीज़ें उनके काम में स्थिरता और सफलता लाती हैं.
पॉज़िटिविटी बनाए रखने के आसान उपाय
1. घर को हमेशा साफ और व्यवस्थित रखें, इससे एनर्जी का फ्लो सही रहता है.
2. घर में किसी भी दिशा में टूटी-फूटी या खराब चीज़ें न रखें, ये नकारात्मक असर डालती हैं.
3. पूजा घर को हमेशा साफ रखें और वहां रोज दीपक जलाएं.
4. पति की कुर्सी या वर्किंग चेयर हमेशा दीवार के सहारे होनी चाहिए, इससे उन्हें काम में स्थिरता और भरोसा मिलता है.