दो महीने की सोनाक्षी तेज आवाज़ बर्दाश्त न कर सकी, रांची में डीजे के खिलाफ केस दर्ज
रांचीः रांची में चान्हो स्थित पाटुक बाजोटोली में डीजे की तेज आवाज से दो माह की बच्ची सोनाक्षी कुमारी की जान चली गई। बच्ची के पिता बंधन लोहरा ने इसे लेकर चान्हो थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
2 दिनों तक डीजे की तेज आवाज
बंधन लोहरा की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बुधवार 17 सितंबर से ही उनके घर के निकट तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, जिससे घर के बड़े और बच्चे परेशान थे। दो माह की बच्ची सोनाक्षी भी काफी रो रही थी। उन्होंने गुरुवार को भी आयोजकों से मिल कर डीजे की आवाज कम करने की गुजारिश की थी। लेकिन डीजे बजाने वाले लोगों ने उनकी बात नहीं मानी गई। परिजनों का कहना है कि डीजे की तेज आवाज के कारण बच्ची काफी परेशान थी।
तेज आवाज तेज से बच्ची की मौत दिल का दौरा पड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स परिजनों की ओर से शुक्रवार सुबह करीब सवा पांच बजे बच्ची की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है। लोग इस बात से भी नाराज़ हैं कि सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद भी डीजे का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है और कानून का कोई डर नहीं है।
जिला प्रशासन की ओर से बार-बार धार्मिक और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान तेज आवाज में डीजे और साउण्ड सिस्टम नहीं बजाने की अपील की जाती है। वहीं रात 10 बजे के बाद साउण्ड सिस्टम के उपयोग पर रोक लगाई गई है। लेकिन लगातार इसकी अनदेखी की जाती है, जबकि लोक-लिहाज के कारण लोग इसकी शिकायत करने से बचते हैं।