उमरिया का लाल बना देश का शेर, एनडीए में चयन के बाद बनेगा एयरफोर्स अफसर

उमरिया। उमरिया जिले के मानपुर निवासी अभिनव पाण्डेय ने पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने का गौरव प्राप्त किया है। उनकी इस सफलता से जिले भर में उत्साह और गर्व का माहौल है। अभिनव के पिता रामराज पाण्डेय, शहडोल के कोतवाली थाने में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं, जबकि माता स्मिता पाण्डेय सीएम राइज स्कूल में हिंदी व्याख्याता हैं। अभिनव की प्रारंभिक शिक्षा पाली के सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल से हुई और इसके बाद उन्होंने कोटा, राजस्थान के अकलंक पब्लिक स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की।1 सितंबर 2023 को आयोजित एनडीए परीक्षा में सफल होकर अभिनव ने वायुसेना के फ्लाइंग ब्रांच में अपना स्थान सुरक्षित किया। अब वे पुणे स्थित खड़कवासला राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में तीन वर्ष का सघन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जिसके बाद हैदराबाद स्थित वायुसेना अकादमी में फाइटर पायलट की ट्रेनिंग लेकर भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में राष्ट्र सेवा करेंगे।

परिवार से जुड़ी देशभक्ति की परंपरा

अभिनव का परिवार देश सेवा से जुड़ा रहा है। उनके दादा छत्रपाल पाण्डेय भी पुलिस विभाग में सहायक उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है कि पहली बार किसी सदस्य ने वायुसेना में सीधा अधिकारी बनकर इतिहास रचा है।

सम्मान और शुभकामनाएं

अभिनव की इस उपलब्धि पर शहडोल पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने उन्हें कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उनके चाचा डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय, चाची डॉ. पूजा पाण्डेय, बहन जया पाण्डेय और छोटे भाई शौर्यमन पाण्डेय सहित परिवार के सभी सदस्यों व क्षेत्रवासियों ने अभिनव को बधाइयां दी हैं। अभिनव की यह सफलता जिले के अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गई है, जो यह सिद्ध करती है कि अनुशासन, लगन और निरंतर परिश्रम से हर सपना साकार किया जा सकता है।

Leave a Reply