UNGA में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री से मिले बगैर निकल गए दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री

नई दिल्ली।  संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र में शिरकत करने के बाद दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री कांग क्यूंग-व्हा उत्तर कोरिया के अपने समकक्ष से मुलाकात किए बगैर ही न्यूयॉर्क से रवाना हो गए। मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, हालांकि कांग ने यहां अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और अन्य देशों के शीर्ष राजनेताओं से मुलाकात की। लेकिन, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग-हो ने इससे पहले कांग के न्यूयॉर्क में मुलाकात करने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। 

 

दक्षिण कोरियाई सरकार के सूत्रों ने रविवार को कहा कि इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ प्योंगयांग में अंतर-कोरियाई सम्मेलन में शामिल हुए कांग ने री से उस यात्रा के दौरान बात की थी और संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन में मुलाकात करने का प्रस्ताव दिया था। सूत्रों ने कहा कि हो सकता है कि विदेश मंत्री स्तर पर उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण पर बात करने का इच्छुक नहीं हो। हालांकि, मून और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने इस साल हुई तीनों बैठकों में इस पर चर्चा की है। 

Leave a Reply