UP कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के सामने खड़ी हैं ये चुनौतियां?
लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) के नए अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) में पदभार ग्रहण कर लिया. पद संभालने वाले अजय कुमार लल्लू के सामने कई बड़ी चुनौतियां (Challenges) रहेंगी. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सबसे पहले हमारा फोकस यूपी विधानसभा का उपचुनाव है (UP Assembly Bye Election). उन्होंने बताया कि सभी 11 सीटों पर हमारे (कांग्रेस) प्रत्याशी घोषित हो चुके है.
यूपी सरकार से जनता त्रस्त
लल्लू ने बताया कि प्रदेश में बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था को लेकर जनता त्रस्त है, किसान परेशान है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने बताया कि महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप की वारदात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हमारे प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को इस उपचुनाव में बड़ी जीत मिलेगी.
कांग्रेस पार्टी एक परिवार
पार्टी में नई टीम और पुराने नेताओं के बीच बेहतर तालमेल के सवाल पर लल्लू कहते हैं कि हमारी पार्टी एक परिवार है, और परिवार में हम लोग सब एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि हम सब लोग एक विचारों को मानने वाले है. वहीं कांग्रेस पार्टी की एक विचारधारा है, जिसके साथ सभी लोग खड़े हैं. संगठन को जमीनी स्तर पर खड़ा करने के सवाल पर यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम लोग कांग्रेस पार्टी की टीम बनाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में संगठन को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
सरकार के खिलाफ संघर्ष का ऐलान
कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राजनीति में मुकदमों-लाठियों को इनाम और रेल व जेल को स्थाई घर बताया. साथ ही उन्होंने किसान, मजदूर और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ संघर्ष के लिये बिगुल फूंकने का ऐलान किया.
कौन हैं अजय कुमार लल्लू?
अजय कुमार लल्लू विधानसभा में कुशीनगर जिले की तमकुही राज सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. वो वर्ष 2012 में पहली बार विधायक चुने गए थे तब उन्होंने बीजेपी के नंद किशोर मिश्रा को 5860 वोटों से हराया था. अपनी लोकप्रियता और जनता से जुड़े रहने के कारण उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी लहर में भी अपनी सीट को बचाये रखा. बल्कि 2012 से ज्यादा बड़े अंतर से उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी को चुनाव में हराया. अजय की इसी सफलता को देखते हुए उन्हें विधानसभा मे कांग्रेस विधायक दल का नेता भी चुन गया और अब प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.