UP पुलिस की नई पहल, नाइट पेट्रोलिंग करने वाले जवानों को मौके पर जाकर चाय पिलाएंगे थानाध्यक्ष
हरदोई. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई जिले (Hardoi) में पुलिस अधीक्षक ने एक नई पहल शुरू की है. इस नई पहल के तहत पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को रात्रि गश्त (Night patrol) के दौरान खुद निकल कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और पीआरबी जवानों को चाय (tea) पिलाने और बिस्किट खिलाने का आदेश जारी किया है. पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) के आदेश के बाद अब जिले के थाना अध्यक्ष रात्रि गश्त के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चाय और बिस्किट खिलाने में जुट गए हैं. लिहाजा, पुलिस अधीक्षक के इस अभिनव प्रयोग से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी भी कर रहे हैं.
वहीं, थानाध्यक्ष उनके पास पहुंचकर चाय पिलाने के साथ-साथ उनकी हौसला अफजाई भी कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में पड़ने वाली सर्दी के चलते यह प्रयोग काफी सफल होता दिख रहा है. दरअसल, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाके में रात्रि गश्त के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और पीआरबीजवानों को चाय और बिस्किट खिलाना है.
चाय पिलाने के 3 फायदे होंगे
कहा जा रहा है कि आलोक प्रियदर्शी ने इस नई पहल की शुरुआत इसलिए की है, जब दूरदराज वाले इलाकों में पहुंचकर थानाध्यक्ष पुलिसकर्मियों को चाय पिलाएंगे तो इसके कई फायदे होंगे. ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों की सुस्ती दूर होगी. साथ ही चाय के बहाने चेकिंग भी हो जाएगी. जब रात में थानाध्यक्ष या उच्चाधिकारी रात्रि गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को चाय पिलाने पहुचेंगे तो पुलिसकर्मियों के मन में परस्पर आत्मीयता भी बढ़ेगी. अब इस प्रयोग से रात्रि गश्त के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं और उनके अंदर अपने अधिकारियों के प्रति आत्मीयता का भाव भी बढ़ता नजर आ रहा है.