US में मुस्लिमों की NO ENTRY पर अड़े ट्रंप, ‘ट्रैवल बैन’ को लेकर न्यायिक व्यवस्था को लताड़ा
डोनल्ड ट्रंप ने अमेरिकी समयानुसार सुबह 7 बजे ही अमेरिकियों में ट्वीटर के जरिए हलचल मचा दी। डोनल्ड ट्रंप ने इशारा किया है कि वो ट्रैवल बैन पर एग्जीक्यूटिव ऑर्डरों पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे। डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोग, वकील और कोर्ट को इस विषय पर जो कुछ भी कहना है, वो कह सकते हैं। पर मैं इसे 'ट्रैवल बैन' ही कहूंगा।
ट्रंप ने न्यायिक प्रक्रिया को भी आइना दिखाने की कोशिश करते हुए लिखा कि यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस(डीओजे) को पॉलिटिकरी करेक्ट रहने की कोशिश करनी बंद कर देनी चाहिए और वो ओरिजनल ट्रैवल बैन के डाक्यूमेंट्स सुप्रीम कोर्ट में पेश करें।
डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे देश में अच्छे लोग ही आएं। ताकि हमारा देश और हमारे लोग सुरक्षित रहें। उन्होंने कोर्ट को 'स्लो और पॉलिटिकल' करार दिया।
गौरतलब है कि डोनल्ड ट्रंप मुस्लिमों को लेकर कड़ी नीतियों और बयानों के चलते लगातार चर्चा में रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद 7 देशों के लोगों पर अमेरिका की यात्रा पर रोक लगा दी थी। उनके इस आदेश पर अमेरिकी कोर्ट में बहस चल रही है। डोनल्ड ट्रंप इस मामले में जनता का भी साथ चाहते हैं, जो ब्रिटेन में हुए लंदन हमले के बाद से गुस्से में है। ऐसे में डोनल्ड ट्रंप अपने आदेश पर जनता की ओर से सहानुभूतिक समर्थन हासिल करने के प्रयास में लगए नजर आ रहे हैं। उनके ट्वीट्स को इसी दिशा में देखा जा सकता है।