मानिकपुर कोल परियोजना में कर्मचारियों का उग्र आंदोलन-कामकाज ठप्प 

कोरबा, एसईसीएल की मानिकपुर कोल परियोजना में पिछले तीन दिनों से निजी ठेका कंपनी के सैकड़ों कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, जिससे खदान का कार्य पूरी तरह ठप्प हो गया है। कर्मचारी बोनस और सरकारी अवकाश के रुपये देने की मांग कर रहे हैं और अपनी मांगें पूरी न होने पर उन्होंने खदान के अंदर ही वाहनों को खड़ा कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

खदान में मिट्टी ओव्हरबर्डन का कार्य रुक गया
इस उग्र आंदोलन के कारण खदान में मिट्टी ओव्हरबर्डन का कार्य रुक गया है। खदान के भीतर लगभग 60 से 70 वाहन खड़े हैं, और कर्मचारी ठेका कंपनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। इस आंदोलन से ठेका कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है, जबकि खदान में उत्पादन पूरी तरह से ठप्प हो गया है। जानकारी के अनुसार, ठेका कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों को समझाने पहुंचे थे, लेकिन उनकी मांगों पर स्पष्ट आश्वासन न मिलने पर कर्मचारी नाराज हो गए और अधिकारियों को खदान से लौटना पड़ा। कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगें अनसुनी की जा रही हैं, जबकि त्यौहार के समय उन्हें बोनस और अन्य भत्तों की आवश्यकता रहती है।

Leave a Reply