घर में लगाना चाहते है तुलसी का पौधा? दिन और समय का रखें खास ख्याल, सुख-समृद्धि से भरपूर रहेगा घर

तुलसी माता भगवान विष्‍णु जी को सबसे प्रिय हैं, क्‍योंकि इसे मां लक्ष्‍मी का एक रूप माना जाता है. ऐसी मान्‍यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा हरा-भरा होता है उस घर के लोग सदैव सुखी रहते हैं और मां लक्ष्‍मी भी ऐसे घरों में वास करती हैं. मां लक्ष्‍मी की कृपा आपके घर पर बनी रहे, इसके लिए जरूरी है तुलसी का सही दिशा में होना.

वास्‍तु में भी तुलसी की दिशा का खास महत्‍व बताया गया है. तुलसी का पौधा सही दिशा में और उचित स्‍थान पर रखा हो तो आपके घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. यही वजह है कि तुलसी को हर घर के आंगन की शोभा माना जाता है. आइए आपको बताते हैं कि तुलसी का पौधा लगाने में किन बातों का सबसे ज्‍यादा ध्‍यान रखना चाहिए और इसे किस दिशा में रखना चाहिए और की प्रकार इसके कुछ आवश्यक नियम का पालन करना चाहिए

ज्योतिष सलाहकार आलोक कुमार ने लोकल 18 को बताया की शास्त्रों में कहा गया है कि तुलसी का पौधा लगाने के लिए शुभ दिन का ध्यान रखना चाहिए. तुलसी का पौधा लगाने के लिए गुरुवार और शुक्रवार बेहद शुभ दिन हैं. इसके अलावा अगर आप चैत्र माह के गुरुवार या शुक्रवार को इसे लाकर घर में लगाते हैं तो इसके खास लाभ मिलते हैं और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है. तुलसी का आप सुबह के समय तुलसी का पौधा लगाएंगे तो घर में आर्थिक तंगी खत्म हो जाएगी.

इन महीनों में लगाएं यह पौधे
तुलसी का पौधा लगाने के लिए शुभ दिन के साथ-साथ शुभ महीने का भी विचार करना सही माना जाता है. आप अक्टूबर, नवंबर और फरवरी में तुलसी का पौधा लगा सकते हैं. इन महीनों में मौसम ना ज्यादा सर्द होता और ना ज्यादा गर्म. ऐसे में तुलसी का पौधा लगाने पर वो हरा-भरा रहता है. शास्त्रों में कहा गया है कि तुलसी के पौधे को सोमवार, रविवार और बुधवार के दिन बिलकुल नहीं लगाना चाहिए.

तुलसी के पौधे को लगाने के लिए ये दिन वर्जित कहे गए हैं. इसके अलावा एकादशी का दिन भी तुलसी के पौधे को लगाने के लिए सही नहीं माना जाता है. इस दिन तुलसी का पौधा घर पर लाकर नहीं लगाना चाहिए. इससे व्यक्ति के परिवार में दिक्कतें आती हैं और अशुभ फलों की प्राप्ति होती है. आगे उन्होंने बताया तुलसी का पौधा रखने के लिए पूर्व सबसे अच्छी दिशा हैं. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने में मदद करता है.
 

Leave a Reply