हिंदू-मुस्लिम नहीं, पहले भारतीय हैं: शत्रुघ्न सिन्हा का एकजुटता का संदेश

मुंबई। पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड लगातार से लगातार तीखी टिप्पणी सामने आ रही हैं। स्टार्स जहां इस हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं। वहीं, देशभर में इस हमले को लेकर गुस्सा है। इस बीच बॉलीवुड के अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। शत्रुघ्न सिन्हा से जब इस आतंकी हमले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे प्रोपेगैंडा वॉर बताया। 
अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख समेत कई स्टार्स तक ने इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। इस मामले पर शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा तो उन्होंने जो कहा वह सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। आतंकी हमले पर बातें करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा का ये वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें पहलगाम पर उनसे पूछे गए सवाल पर पहले उन्होंने ही सवाल का जवाब देते हुए पूछा- क्या घटना घट गई है? इसपर सवाल पूछने वाले ने कहा- वहां पर हिंदुओं के साथ जो हुआ…इतना सुनते ही शत्रुघ्न सिन्हा भड़क उठे। उन्होंने पलट कर सवाल पूछा- ये हिंदुओं हिंदुओं क्यों कह रहे हो? हिंदू मुसलमान सब भारतीय हैं और सब अपने हैं।
उन्होंने कहा कि ये गोदी मीडिया को जरूरत से ज्यादा चला रही है, ये प्रोपेगैंडा वॉर ज्यादा ही चल रहा है। हमारे मित्र पीएम मोदी की तरफ से, उनके ग्रुप के तरफ से… ये ज्यादा चल रहा है। मैं समझता हूं ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है, इसको बहुत ही गहराई के साथ देखना चाहिए, हमें ऐसी कोई बात नहीं कहनी चाहिए या ऐसा कुछ नहीं करना या कहना चाहिए जिससे तनाव बढ़े। अभी जख्मों पर मरहम की जरूरत है। शत्रुघ्न का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। उनके इस बयान को लेकर लोग नाराज है। एक यूजर ने लिखाल- ये कैसे बोलेंगे इनका दामाद भी तो मुस्लिम है। एक अन्य यूजर ने गाली देते हुए कहा- तो ये बताओ न…कि धर्म पूछकर क्यों मारा। एक अन्य ने लिखा- ये पाकिस्तानी एजेंट हैं, इसकी बेटी भी पाकिस्तानी एजेंट है। एक अन्य ने लिखा- सबसे पहले तो हमें ऐसों को सबक सिखाना चाहिए जो अपना होकर भी गद्दार है।

Leave a Reply