राजमाता का सपना आत्मनिर्भर भारत के जरिए पूरा करेंगे, उनकी प्रेरणा हमारे साथ

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर नमन करने के बाद कहा कि राजमाता ने जनसंघ और बीजेपी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उनके योगदान को याद करते हुए पीएम मोदी ने उनके विचारों और आदर्शों को प्रेरणास्रोत बताया। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। समाज सेवा के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि राजामाता ने जनसंघ और बीजेपी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई। राजमाता विजयाराजे सिंधिया हमारी सांस्कृतिक जड़ों के प्रति गहरी आस्था रखती थीं और उन्हें संरक्षित करने के साथ उन्हें लोकप्रिय बनाने के लिए भी सदैव कार्यरत रहीं। पीएम मोदी ने 1 मिनट 19 सेकंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया। संदेश में उन्होंने कहा कि पिछली शताब्दी में भारत को दिशा देने वाले कुछ चुनिंदा व्यक्तित्वों में राजमाता विजयाराजे सिंधिया शामिल थीं। उन्होंने कहा कि राजमाता केवल एक वात्सल्य मूर्ति ही नहीं थीं, बल्कि एक निर्णायक नेता और कुशल प्रशासक भी थीं। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजादी के बाद के दशकों तक कई पड़ावों को देखा और अपना पूरा जीवन जनसेवा को समर्पित कर दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि राजमाता राजपरिवार से होने के बावजूद उन्होंने एक मां की तरह जनसेवा में अपना जीवन खपा दिया। उन्होंने कहा कि सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भारत राजमाता का सपना था। उनके इस सपने को हम आत्मनिर्भर भारत के जरिए पूरा करेंगे। राजमाता की प्रेरणा हमारे साथ है।
वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- अपने जीवन का हर क्षण लोक कल्याण व अंत्योदय की उन्नति के लिए समर्पित करने वाली, सरलता, सहजता और संवेदनशीलता की त्रिवेणी, राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन। वह स्नेह, वात्सल्य की प्रतिमूर्ति थीं। यह मेरा सौभाग्य रहा कि उनका स्नेह और आशीर्वाद मिला। जनसंघ और बीजेपी को आपने मध्य प्रदेश में जिस सेवा एवं समर्पण के भाव से सींचकर सशक्त बनाया, वह हम सब कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। विचारधारा और सिद्धांतों के प्रति आजीवन अडिग रहने वाली राजमाता के प्रखर विचार सदैव हमें राष्ट्र की सेवा व जनकल्याण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा- राजसी वैभव को त्यागकर जन-सेवा, लोकतंत्र और राष्ट्रवादी विचारधारा के सशक्तीकरण के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाली राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। त्याग, संघर्ष और सेवा की प्रतिमूर्ति राजमाता ने राष्ट्र को जो दिशा दी, वह भारत की एकता और अखंडता को हमेशा बल देती रहेगी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पोस्ट में लिखा कि सेवा, त्याग और सादगी की प्रतिमूर्ति, बीजेपी की संस्थापक सदस्य, राजमाता विजयाराजे सिंधिया जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन जन कल्याण और राष्ट्रसेवा को समर्पित कर दिया था। गरीबों और वंचितों के लिए उनके अद्वितीय प्रयास सशक्त भारत निर्माण में हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं।

Leave a Reply