WhatsApp और Signal को पीछे छोड़ Telegram ने जारी किया ये गजब का फीचर

मैसेजिंग ऐप Telegram ने साल 2021 के आखिरी दिन एक मजेदार फीचर जारी किया है Telegram का ये फीचर Apple के iMessage जैसा है इससे यूजर्स किसी मैसेज पर रिएक्ट कर पाएंगे इसके अलावा वो टैक्सट के कुछ हिस्सों को हाइड भी कर पाएंगे इस फीचर को Spoiler नाम दिया गया है दूसरा जरूरी फीचर जो इस मैसेजिंग ऐप को मिला है उसका नाम मैसेज ट्रांसलेशन है WhatsApp और Signal जैसे दूसरे मैसेजिंग ऐप में अभी तक मैसेज ट्रांसलेशन फीचर नहीं आया है   

Telegram यूजर्स अब किसी मैसेज पर इमोजी से रिएक्ट कर पाएंगे ये फीचर पहले से iMessage, Facebook Messenger और Instagram के लिए उपलब्ध है

किसी मैसेज पर इमोजी से रिएक्ट करने के लिए यूजर को बस किसी मैसेज पर डबल टैप करना होगा. इससे वो Thumbs Up से रिएक्ट कर पाएंगे. दूसरे इमोजी से मैसेज पर रिएक्ट करने के लिए यूजर को मैसेज पर एक बार टैप करना होगा इसके बाद वो लिस्ट में से सेंड करने वाले इमोजी को सेलेक्ट कर पाएंगे इस फीचर का यूज प्राइवेट चैट में रिएक्शन के लिए किया जा सकता है. ग्रुप और चैनल में एडमिन इस फीचर को डिसेबल या एनेबल कर सकते हैं Spoiler फीचर से यूजर टाइपिंग के दौरान Spoiler फॉर्मेटिंग चूज करके टैक्सट को हाइड कर सकते हैं इससे सेलेक्टेड मैसेज पार्ट चैट, चैट लिस्ट और नोटिफिकेशन से हाइड रहेगा तीसरा नया फीचर टेलीग्राम ने Message Translation जारी किया है ये किसी मैसेजिंग ऐप के लिए काफी जरूरी फीचर है इससे ऐप में ही यूजर किसी मैसेज को दूसरे लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर सकते हैं इसे आप Settings के Languages ऑप्शन में जाकर एनेबल कर सकते हैं

Leave a Reply