फिरोज सब्जी ईद मनाने आया तो NIA ने दबोचा, जयपुर ब्लास्ट केस में 5 लाख का है इनामी

रतलाम : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की लिस्ट में शामिल मोस्ट वॉन्टेड अपराधी फिरोज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी फिरोज खान जयपुर ब्लास्ट की प्लानिंग में आरोपी है और NIA ने उसपर 5 लाख रु का इनाम रखा था. फिरोज लंबे समय से फरार चल रहा था और हाल ही में ईद मनाने अपने घर पहुंचा था. खुफिया जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश के रतलाम में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिरोज पिछले दो साल से पुलिस व तमाम जांच एजेंसियों की आंखों में धूल झोंक रहा था

जयपुर ब्लास्ट की कोशिश में है आरोपी
दरअसल, तीन साल पहले जयपुर में ब्लास्ट करने की कोशिश की गई थी. 28 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में एक फोर व्हीलर से भारी मात्रा में विस्फोटक पाउडर पकड़ा गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी सैफुल्लाह, जुबैर और अल्तमश नाम के युवकों को मौके से गिरफ्तार किया था. वहीं, पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर मास्टरमाइंड इमरान और उसके साथियों को एनआई ने पकड़ा था, लेकिन फिरोज खान फरार चल रहा था.

5 लाख का था इनाम
रतलाम एसपी अमित कुमार के मुताबिक, '' जयपुर ब्लास्ट की कोशिश के मामले में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एनआईए ने इस मामले में आरोपी फिरोज पर पांच लाख रु का इनाम घोषित किया था, जिसे उसके घर से हिरासत में ले लिया गया है . आरोपी से पूछताछ की जा रही है.''

ईद मनाने घर आया था मोस्ट वॉन्टेड
2 साल से ज्यादा वक्त से एनआईए की टीम और रतलाम पुलिस फिरोज खान की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई थी. रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया, '' एसपी स्क्वाड को इनपुट मिला था कि आरोपी आनंद कॉलोनी स्थित उसके घर पर पहुंचा है. इसके बाद एसपी स्क्वाड ने आज सुबह उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में जांच एजेंसी को सूचना दे दी गई है. रतलाम पुलिस के कई अधिकारी आरोपी से पूछताछ में जुटे हैं.'' फिरोज खान उर्फ सब्जी अपने घर ईद के मौके पर चुपके सा आया था और इसकी किसी को कानो कान खबर नहीं थी. मगर मोस्ट वाॉटेड के आने की सूचना एक मुखबिर ने लीक की और इसके बाद NIA की टीम ने छापा मारकर धर दबोचा.

Leave a Reply