2025 में कौन से IPO रहे हिट और कौन फ्लॉप? निवेश से पहले जानें जरूरी टिप्स

व्यापार: भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ की बहार है। हर हफ्ते नया आईपीओ खुल रहा है। आईपीओ सेंट्रल के मुताबिक, 2025 में अब तक 82 मेनबोर्ड आईपीओ लिस्ट हुए हैं। इनके जरिये करीब 1.20 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए। साल 2024 में 90 आईपीओ आए थे, जिनमें से 71 की लिस्टिंग पॉजिटिव हुई थी, जबकि 19 लिस्टिंग निगेटिव हुई थी। आने वाले आईपीओ की कतार लंबी है।

तो क्या हर आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए?
हर चमकती चीज सोना नहीं है और हर बड़ा आईपीओ फायदेमंद नहीं होता। ताजा उदाहरण है टाटा कैपिटल का 15,511 करोड़ रुपये का आईपीओ। बेहतर लिस्टिंग गेन की उम्मीद में यह आईपीओ करीब दो गुना सब्सक्राइब हुआ। टाटा ग्रुप की कंपनी होने के बाद भी, इसने लिस्टिंग डे पर निवेशकों को निराश किया। टाटा कैपिटल का शेयर 13 अक्टूबर, 2025 को केवल 1% प्रीमियम यानी 330 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 326 रुपये था।

लिस्टिंग गेन का लालच?
वैसे 2025 लिस्टिंग गेन में अच्छा रहा। अधिकतर कंपनियां प्रीमियम पर लिस्ट हुईं, फिर भी याद रखें कि LIC और पेटीएम जैसे बड़े आईपीओ ने बड़े सबक दिए थे। एलआईसी का आईपीओ मई 2022 में आया था। प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये था। यह करीब नौ फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ। इसे अपने लिस्टिंग प्राइस के पार पहुंचने में करीब दो साल लगे।

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का आईपीओ नवंबर 2021 में आया था। इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था, नौ फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के करीब चार साल बाद भी अपने इश्यू प्राइस को छू नहीं सका है।

आईपीओ में निवेश से पहले ध्यान दें

  • कंपनी का बिजनेस मॉडल, सेक्टर की भविष्य की संभावनाओं को समझें।
  • वित्तीय स्थिति – राजस्व, लाभ, कर्ज और कैश फ्लो पर नजर रखें।
  • आईपीओ की वैल्यूएशन चेक करें, प्रतिस्पर्धी कंपनियों से तुलना करें।
  • आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का कहां और कैसे इस्तेमाल होगा, इसे जानें।
  • रिटेल निवेशक पहले सब्सक्रिप्शन डेटा को देखें, QIB और HNI भागीदारी भरोसे का संकेत माना जाता है।
  • ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सेंटीमेंट जानने का टूल है, मगर इसके आधार पर अंतिम फैसला न करें।
  • निवेश का दृष्टिकोण स्पष्ट रखें, लिस्टिंग गेन बनाम लॉन्ग-टर्म निवेश, यह तय करें।
  • उतना ही निवेश करें, जितना जोखिम उठा सकते हैं।
  • ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पढ़ें। उनकी सलाह पर गौर करें।
  • निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

मजबूत है IPO पाइपलाइन
आगे आने वाले आईपीओ की लिस्ट लंबी है। इनमें मीशो टेक्नोलॉजीज, सिफी इनफिनिट स्पेस लि., शैडोफॉक्स टेक्नोलॉजीज, पीएनजीएस रेवा डायमंड ज्वैलरी, लेंसकार्ट साल्यूशंस लि., बोट, जेप्टो, ग्रो, एनएसई और रिलायंस जियो इन्फोकॉम शामिल हैं। हालांकि इनकी तारीख अभी तय नहीं हुई है।

आईपीओ वाली कंपनियों का मौजूदा प्रदर्शन (21 अक्टूबर, 2025 तक )

  • 55 आईपीओ प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं
  • 27 आईपीओ डिस्कांउट पर  कारोबार

जानना जरूरी है  

  • साल 2025 में मेनबोर्ड आईपीओ का प्रदर्शन
  • आईपीओ सेंट्रल के मुताबिक, 2025 में अब तक 82 मेनबोर्ड आईपीओ लिस्ट हुए हैं
  • इश्यू प्राइस से प्रीमियम पर लिस्टिंग – 55
  • इश्यू प्राइस डिस्काउंट पर लिस्टिंग – 27
  • लिस्टिंग डे रिटर्न – औसत 9.17 फीसदी

लिस्टिंग गेन : प्रीमियम रेंज  

  • 0 से 10% : 26 आईपीओ
  • 10 से 25% : 12 आईपीओ
  • 25 से 50% : 13 आईपीओ
  • 50 से 100% : 4 आईपीओ  

लिस्टिंग लॉस : डिस्काउंट रेंज

  • 0-10% : 21 आईपीओ
  • -10 से -25% : 3 आईपीओ
  • -25% से ज्यादा : 3 आईपीओ

Leave a Reply