Wi-Fi से लैस होगा यह एयरपोर्ट
नववर्ष पर गग्गल एयरपोर्ट को बी.एस.एन.एल. वाई-फाई का तोहफा देगा। वर्ष 2017 के पहले हफ्ते में ही गग्गल एयरपोर्ट पूरी तरह से वाई-फाई की सुविधा से लैस हो जाएगा। एयरपोर्ट पर वाई-फाई सुविधा मुहैया करवाने के लिए बी.एस.एन.एल. द्वारा कार्य जोरों पर किया जा रहा है। उम्मीद है कि नववर्ष के शुरूआती सप्ताह में इस कार्य को पूरा कर वहां मौजूद स्टाफ सहित अन्य आने-जाने वाले यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
6 के करीब लगेंगे एक्सल प्वाइंट
बताया जा रहा है कि दूरसंचार कंपनी बी.एस.एन.एल. एयरपोर्ट परिसर में 6 के करीब एक्सल प्वाइंट (ए.पी.) लगाने जा रही है। परिसर में 6 एक्सल प्वाइंट होने के चलते एयरपोर्ट परिसर की लॉबी और आफिस सहित अराइवल व डिपॉर्चर प्वाइंट्स पर वाई-फाई की पूरी सुविधा उपलब्ध होगी, जिसके चलते यहां आने वाले यात्रियों को मुफ्त में इंटरनैट सॄफग का मौका मिल सकेगा।