मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से, कई अहम विधेयक होंगे पेश

भोपाल। मध्य प्रदेश में 1 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा। यह सत्र पांच दिनों का होगा, जिसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिन पर विधानसभा अध्यक्ष विचार करेंगे। वहीं, विधानसभा सचिवालय ने विधायकों को सूचित किया है कि वे विधानसभा से संबंधित किसी भी सूचना को अब विधानसभा अध्यक्ष के बजाय प्रमुख सचिव को संबोधित कर प्रस्तुत करेंगे। विधानसभा के नियम 236 के तहत विधायकों को इस प्रक्रिया से अवगत कराया गया है।
