जबलपुर में महिलाओं की बगावत, शराब माफियाओं से भिड़ीं और अवैध दारू को किया नष्ट

जबलपुर। जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरगी में अवैध शराब के बढ़ते कारोबार से परेशान महिलाओं ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया. जब पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई तो महिलाओं ने अपने परिवारों और समाज को शराब की बुराई से बचाने के लिए सीधे शराब माफिया का सामना किया. गांव में चोरी-छिपे महुआ से शराब बनाने वालों पर उन्होंने धावा बोला और मौके पर मिली अवैध शराब को नष्ट कर दिया.
शराब माफियाओं के खिलाफ महिलाओं ने संभाली कमान
गांव की महिलाओं का कहना है कि लंबे समय से बरगी में अवैध शराब बनाई और बेची जा रही थी. इसकी वजह से गांव के अधिकांश पुरुष शराब की लत में पड़ गए हैं, जिससे पारिवारिक कलह बढ़ रही है और माहौल बिगड़ता जा रहा है. कई बार महिलाओं ने सिहोरा थाने में भी शिकायतें दीं और कार्रवाई की मांग की, लेकिन जब पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो उन्होंने खुद ही इन माफियाओं के खिलाफ कमान संभाल ली. शनिवार सुबह महिलाओं ने अवैध शराब के ठिकाने पर पहुंचकर वहां तैयार की जा रही बड़ी मात्रा में शराब को कब्जे में लेकर नष्ट कर दिया. इस दौरान शराब माफिया के गुर्गों ने उन्हें डराने और अपमानित करने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं डटी रहीं और साफ कह दिया कि ”अब गांव में शराब न तो बनेगी और न बिकेगी.” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी ने दोबारा शराब बनाना या बेचना शुरू किया, तो अंजाम गंभीर होगा.
गांव में शराब ब्रिकी पर होगी कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बरगी गांव की महिलाओं ने जो कदम उठाया है, वह सराहनीय है. उन्होंने बताया कि सिहोरा पुलिस को गांव में शराब की बिक्री पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं और इस अभियान में पुलिस पूरी तरह से महिलाओं का सहयोग करेगी.
