शाह का रास्ता साफ करने योगी को हटाया जा रहा…..केजरीवाल का दावा 

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने ने दावा किया कि अगर उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया तब अगला टारगेट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन हो सकते है। 
जब केजरीवाल से पूछा गया कि आपने क्यों कहा कि पीएम मोदी नहीं अब अमित शाह प्रधानमंत्री होंगे? इस पर केजरीवाल ने जवाब देकर कहा कि आप इंटनेट पर सर्च मार लो। खुद शाह ने 2019 में कहा था कि 75 साल के सभी लोगों को रिटायर्ड कर रहे हैं। इसके तहत आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया। शिवराज, वसुंधरा, खट्टर, सभी को हटा दिया। योगी जी को हटाने की बात हो रही है, ताकि शाह का रास्ता साफ हो सके। पीएम अमित शाह को बनाना चाहते हैं।  बाकी लोग यह नहीं चाहते हैं। या प्रधानमंत्री कह दें कि उन्होंने यह नियम खुद के लिए नहीं बनाया है। बीजेपी वालों ने खंडन नहीं किया कि योगीजी को हटाया जा रहा है। यह बाद दबी जुबान में पूरे देश में चल रही थी। 

Leave a Reply