भगवान की फोटो और मूर्तियां रखने में करते आएं बड़ी चूक, अब भी हो जाएं सतर्क
हमारे घर में भगवान की तस्वीरें और मूर्तियां सिर्फ सजावट का हिस्सा नहीं होतीं, बल्कि हमारे मन, माहौल और ऊर्जा पर सीधा असर डालती हैं. बहुत बार लोग प्यार और श्रद्धा में हर कोने में कोई-न-कोई भगवान की फोटो लगा देते हैं – कहीं दरवाजे के पास गणेश जी, तो कहीं दीवार पर कृष्ण जी, या फिर रसोई में लक्ष्मी जी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से घर की पॉजिटिव एनर्जी गड़बड़ा सकती है? वास्तु के अनुसार भगवान को सम्मान और एकाग्रता से पूजना चाहिए. हर देवता की अपनी दिशा और स्थान तय होता है. कई बार लोग बिना सोचे-समझे अलग-अलग देवताओं की कई मूर्तियां एक ही जगह रख देते हैं, जिससे एनर्जी टकराने लगती है और मन में बेचैनी या घर में रुकावटें आने लगती हैं. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में शांति, सुख और समृद्धि हमेशा बनी रहे, तो जानिए भगवान की फोटो और मूर्ति रखने के सही नियम, ये छोटे-छोटे बदलाव आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ा सकते हैं और आपकी भक्ति को और सच्चा बना सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं
1. एक ही मंदिर में कई मूर्तियां न रखें
अक्सर घरों में देखा जाता है कि लोग मंदिर में हर भगवान की मूर्ति या फोटो रख देते हैं, लेकिन वास्तु कहता है कि ऐसा करने से ऊर्जा में असंतुलन आता है. एक ही देवता की एक मूर्ति पर्याप्त होती है, अगर पहले से दो मूर्तियां हैं, तो एक को प्रवाहित करें यानी उसे किसी नदी में बहा दें या किसी मंदिर में दान कर दें.
2. मंदिर का स्थान सही चुनें
घर में मंदिर का सबसे अच्छा स्थान उत्तर-पूर्व दिशा मानी जाती है, जिसे ईशान कोण कहते हैं, ये दिशा शुद्ध और ऊर्जावान होती है, अगर संभव हो तो मंदिर को जमीन से थोड़ा ऊंचा रखें, पर ध्यान रहे कि वह बहुत ऊपर न हो, जिससे पूजा करते वक्त आंखें भगवान के स्तर पर रहें.
3. फोटो और मूर्तियों की दिशा
भगवान की मूर्ति या फोटो ऐसी जगह रखें कि पूजा करते समय आपका चेहरा पूर्व या उत्तर दिशा में रहे. इससे मानसिक शांति और सकारात्मकता बढ़ती है. भगवान की फोटो कभी टॉयलेट, बाथरूम, बेडरूम या रसोई के सामने नहीं होनी चाहिए.
4. टूटी या धूल भरी मूर्तियां न रखें
अगर भगवान की कोई मूर्ति या फोटो टूट गई है या फीकी पड़ गई है, तो उसे घर में रखना शुभ नहीं माना जाता. उसे सम्मानपूर्वक किसी मंदिर या नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए. धूल जमी मूर्तियाँ और तस्वीरें भी नकारात्मक ऊर्जा फैलाती हैं, इसलिए मंदिर की सफाई रोज़ करें.
5. फोटो टांगने के तरीके
दीवार पर भगवान की फोटो लगाते समय ध्यान रखें कि वो दीवार पूरी तरह साफ और स्थिर हो. फोटो टेढ़ी या हिलती हुई नहीं होनी चाहिए. साथ ही, किसी देवता की फोटो को ज़मीन से बहुत नीचे या पैरों के पास नहीं लगाना चाहिए.
6. पूजा के वक्त मन की स्थिति
वास्तु सिर्फ दिशाओं का विज्ञान नहीं है, बल्कि भावनाओं का संतुलन भी है. इसलिए पूजा हमेशा शांति और श्रद्धा से करें. भगवान की मूर्तियों के सामने गुस्सा या झगड़ा करने से बचें. वहाँ की ऊर्जा तुरंत प्रभावित होती है.
7. मंदिर में इलेक्ट्रॉनिक चीज़ें न रखें
कई लोग मंदिर में लाइट, स्पीकर या टीवी की ओर मुख किए हुए पूजा करते हैं, जो सही नहीं है. मंदिर को शुद्ध और शांत स्थान बनाएं. मोबाइल या म्यूज़िक सिस्टम जैसी चीज़ें वहाँ से दूर रखें ताकि वहां की एनर्जी केंद्रित रहे.