संतान की होगी प्राप्ति! तो छठ पूजा में करें यह खास उपाय, जल्दी ही भर जाएगी गोद

आस्था महापर्व कहे जाने वाले छठ पूजा की शुरुआत जल्द होने वाली है. महापर्व में पूरे प्राकृतिक रूप से साक्षात भगवान की पूजा आराधना की जाती है. छठ की महिमा बहुत ही अपरंपार है. छठ व्रत के प्रभाव से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. छठ व्रत बहुत ही कड़े नियमों का व्रत होता है. यह त्योहार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि आरंभ होता है और कार्तिक शुक्ल पक्ष के सप्तमी के सूर्योदय के साथ यह व्रत समाप्त होता है. इस व्रत को अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए स्त्री और पुरुष दोनों मिलकर करते हैं. इस व्रत को करने वालों को कठोर नियमों का पालन करना पड़ता है. वहीं कई ऐसी महिलाएं हैं जो संतान की प्राप्ति चाहती हैं. वैसी महिलाएं अगर छठ पूजा में यह उपाय कर लें तो उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण हो जाएंगी. क्या उपाय है जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

छठ महापर्व में स्वछता और सात्विक का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. पूरे सच्चे मन से छठ पूजा में पूजा आराधना करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से शुरु होने वाले इस पर्व को देश भर के साथ-साथ दुनिया के कई हिस्सों में मनाया जाता है. इस व्रत को मुख्य तौर पर घर के सुख समृद्धि और संतान के सुख, संतान की सलामती और विकास के लिए रखा जाता है. इसके साथ ही अगर संतान में देरी हो रही है तो छठ पूजा में उपाय कर सकते हैं.

संतान में हो रही देरी तो क्या करें उपाय
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि छठ पूजा के दिन व्रती संतान सुख, रक्षा, समृद्धि के साथ ही घर परिवार की सुख समृद्धि के लिए 36 घंटे के निर्जला उपवास पर रहती हैं. जो महिलाएं संतान सुख की प्राप्ति चाहती हैं वो भी जहां छठ हो रहा है वहां व्रती की तरह रहे. फिर जिस दिन पहला अर्घ पड़ेगा उस दिन व्रती स्थान से छठ घाट तक दंड देते-देते जाए और पानी में हाथ जोड़ खड़ी रहे और भगवान सूर्य से संतान की प्राप्ति की मनोकामना करें. अगले दिन भी यही कार्य करना है, छठ मां की कृपा से मनोकामना जल्द पूरी होगी.

 

Leave a Reply