पुलिस कस्टडी मे डायल-100 से कुदे युवक की मौत, होगी ज्यूडिशियल जॉच

भोपाल। नये शहर के कोलार थाना इलाके में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने की घटना प्रकाश में आई है। मृतक का गांव की आशा कार्यकर्ता और उसके पति से विवाद हो गया था, सूचना मिलने पर पहुंची डायल-100 तीनो को वाहन मे साथ लेकर गई थी। इसके बाद परिवार वालो को युवक के एक्सीडेंट होने की सूचना दी थी। बताया जा रहा है कि मृतक युवक पुलिस कस्टडी के दौरान थाने जाते समय चलती डायल-100 से कूद गया था। अफसरो ने मामले की ज्यूडिशियल जॉच कराये जाने की बात कही है। मिली जानकारी के मुताबिक कोलार क्षेत्र के ग्राम अमरावर् खुर्द में रहने वाला 40 वर्षीय मुकेश लोधी पेशे से खेती-किसानी करता था। 29 जनवरी को गांव में मच्छर दानी बांटी जा रही थी। मोहल्ले में रहने वाली आशा कार्यकर्ता मच्छरदानी वितरण कर रही थी। मुकेश की पत्नी उससे मच्छर दानी लेने पहुंची तब आशा कार्यकर्ता ने उससे दो सौ रूपए देने की मांग की। इसकी जानकारी लगने पर मुकेश ने आशा से कहा कि सरकार की तरफ से मच्छरदानी फ्री में बांटी जा रही है, और वह कोई पैसा नहीं देगा। इस पर उनके बीच बहसबाजी हो गई। और आशा ने अपने पति भगवानदास साहू को बुला लिया। भगवानदास और मुकेश के बीच हुई बहसबाजी गाली-गलौच  और झूमाझटकी तक पहुंच गई। बाद में भगवानदास ने डायल-100 पर फोन कर पुलिस टीम को बुला लिया। पुलिस वाहन से कोलार थाने के राजकुमार और गोपाल मौके पर पहुंचे। विवाद को शांत कराते हुए पुलिसकर्मियो ने वाहन में मुकेश के साथ ही आशा कार्यकर्ता और उसके पति को बैठाया और थाने के लिये रवाना हो गए। मुकेंश के परिवार वालो का आरोप है कि शाम करीब 7 बजे एम्बुलेंस के चालक ने उन्हे फोन कर बताया कि मुकेश का एक्सीडेंट हो गया था, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर मिलने पर परिजन जेपी अस्पताल पहुंचे तो देखा की मुकेश ही हालत बेहद नाजुक थी। उसकी कनपटी के पीछे चोट का निशान था। पूछताछ करने पर पुलिस वालो ने परिवार वालो को बताया कि मुकेश चलते वाहन से कूद गया था। अस्पताल में हालत बिगड़ते देख परिवार वाले सोमवार-मंगलवार की रात करीब 1 बजे मुकेश को उपचार के लिये निजी अस्पताल ले गये थे। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सुबह मुकेश ने दम तोड़ दिया। परिजनो का कहना है कि सोमवार से ही मुकेश होश में नहीं था। मुकेश की मौत की सूचना मिलने पर परिजनो ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए मर्चूरी में हंगामा कर दिया। खबर मिलने पर पहुंचे अफसरो से उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन मिलने पर गुस्साये परिजन शांत हुए। वहीं ऐहतियात के लिये बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। अधिकारियो का कहना है कि मामले मर्ग कायम कर घटना की न्यायिक जांच कराई जा रही है।
 

Leave a Reply