तीनों काले कानून करोडों किसानों,छोटे व्यापारियों के दुश्मन हैं : भूपेन्द्र गुप्ता

भोपाल। पूरे देश में किसानों द्वारा आयोजित भारत बंद की आशातीत सफलता से भाजपा बौखला रही है । भारत के किसानों की न्याय संगत समस्याओं पर सरकार पुनर्विचार कर पूंजीशाहों को मदद करने वाले काले कानूनों को वापस ले।
मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि किसानों के आंदोलन को देश के हजारों संगठनों ने समर्थन दिया है। भाजपा देश का पेट भरने वाले करोड़ों किसानों को आतंकवादी बताकर अपने चरित्र का खुलासा कर रही है। गुप्ता ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा का भारत बंद पर दिया बयान किसान विरोधी है ।उन्होने शर्मा से कहा कि वे कपिल सिब्बल का भाषण जरूर सुनें किंतु साथ में लोकसभा में दिया गया सुषमा स्वराज जी का भाषण जरूर सुनें और मोदी जी को भी सुनवाई तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। सुषमा स्वराज संसद में वही कहती रही हैं जो आज किसान कह रहा है जो आज पूरा देश कह रहा है। धन्ना सेठों के नाम पर देश लिखने की मुहिम अब बंद होना चाहिए।्
सरकार किसानों का साथ दे क्योंकि किसान तो देश के साथ ही खड़ा है।
गुप्ता ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है की प्रदेश के इन्हीं किसानों की दम पर उन्होंने कृषि कर्मण पुरस्कार लिया था खुद जाकर खेत में फसल नहीं लगाई थी ।जिन्होंने आपका जयकारा करवाया है उन किसानों को रौंदने वाले कानूनों का समर्थन मत करिए। देशभक्त किसानों को अपनी राजनीति के लिए आतंकवादी सिद्ध मत करिए उनके प्रति कृतज्ञ होने से ही देश आत्मनिर्भर बनेगा।

Leave a Reply