अमृतसर चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर में टॉप पर, दिल्ली का दूसरा नंबर

पिछले सप्ताह हैदराबाद में अमेरिकी भाषा एक्सपर्ट जेम्स क्रिक जोन्स को चाइल्ड पोर्न शेयर करने के आरोप में पकड़े जाने के बाद हंगामा खड़ा हो गया था। जेम्स क्रिक ने 30 हजार चाइल्ड पोर्न शेयर किए थे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के मेट्रो शहरों के अलावा 2 टियर शहर इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी ढूंढने और शेयर करने में काफी आगे हैं।

लेकिन ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अमृतसर, लखनऊ, अलपुझा और त्रिचूर जैसे दस शहरों में पिछले छह महीनों में चाइल्ड पोर्नोग्राफी की लाखों फाइलें शेयर की गईं हैं।

चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर में अमृतसर इस सूची में सबसे ऊपर रहा, यहां एक जुलाई 2016 से 15 जनवरी 2017 के बीच चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी 4.3 लाख फाइलें इंटरनेट पर शेयर की गईं। इस मामले में दिल्ली दूसरे और लखनऊ तीसरे स्थान पर रहा।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि, आगरा, कानपुर, बैरकपुर और दीमापुर जैसे शहरों में पिछले छह महीने में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी कोई भी सर्फिंग नहीं देगी गई है। ये आंकड़े सिर्फ भारत में स्थित आईपी एड्रेस तक सीमित रखे गए हैं जबकि कई ऐसे आईपी एड्रेस ऐसे हैं जो द ओनियन राउटर के जरिए खुद को ट्रैक होने से बचा लेते हैं। ऑनलाइन चाइल्ड पोर्न सीधे ऑफलाइन बाल शोषण से जुड़ा हुआ है।

दे्श में प्राइवेट सोशल मीडिया पर भारी संख्या में चाइल्ड पोर्न के वीडियो शेयर किए जाते हैं। 2015-16 में नेशनल क्राइम ब्यूरो ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण से जुड़े 1540 केस दर्ज किए गए हैं।

Leave a Reply