इस जगह बिछी बीयर की पाइप लाइन, नल खोलो और जी भर के पियो

बीयर पीने का शौक रखने वालो से यह कहा जाए कि अब आपको बीयर खरीदने के लिए दुकान पर नहीं जाना होगा बल्कि पाइप लाइन से ही बीयर मिल जाएगी तो यह जानकर उनकर चेहरे खिल जाएंगे।

जी हां पेट्रोल डीजल और गैस की सप्लाई के लिए तो पाइप लाइन बिछाई जाती हैं, लेकिन जर्मनी में बीयर की सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है।

दरअसल जर्मनी में वैकेन हार्ड रॉक नाम का एक स्पॉसर्ड फेस्टिवल मनाया जाता है। तीन दिन तक चलने वाले दुनिया के इस सबसे बड़ म्यूजिक फेस्टिवल में 75000 लोगों के आने की उम्मीद है।

अनुमान लगाया है कि एक शख्स कम से कम 5.1 लीटर बीयर पियेगा, जिसे देखते हुए इवेंट के आयोजकों ने पाइप लाइन बिछाने का निर्णय लिया है।

पाइपलाइन बिछाने से पहले कंपनी टैंकरों से बियर सप्लाई कराती थी। जिससे पर्यावरण को भी नुकसान होता था और समय भी खराब होता था। वहीं इस कदम को इको- फ्रेंडली बताया गया है।

ऐसे में आयोजकों को बीयर सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाना काफी मुनाफे वाला लगा।

Leave a Reply