केरल में आज दस्तक दे सकता है मानसून

मौसम विभाग ने मानसून के मंगलवार को केरल में दस्तक देने की उम्मीद जताई है। दक्षिण केरल में सोमवार को भी प्री मानसून बारिश हुई। अलप्पुझा और कोट्टायम में सोमवार को छह सेमी बारिश हुई। कोच्चि में भी 5 सेमी बारिश दर्ज की गई। मानसून पहुंचने के बाद अगले पांच दिन तक केरल में जमकर बारिश होने की उम्मीद है।
 
उत्तर भारत में बारिश ने मचाया कहर, 13 की मौत
पश्चिमी विक्षोभ के चलते मानसून पूर्व हुई बारिश ने उत्तर भारत में कहर बरपाया है। उत्तर भारत में बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने से 13 लोगों की जान चली गई। जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

तेज आंधी के चलते कई जगहों पर बिजली लाइन को क्षति पहुंची है। बिजली के खंभे टूटने से कई गांवों में पूरी रात विद्युत सप्लाई बाधित रही। हिमाचल के और उत्तराखंड कई क्षेत्रों में ओलों से सेब की फसल को भारी नुकसान की सूचना है।

Leave a Reply