क्या बेहोश कर निकाले गए थाईलैंड की गुफा से बच्चे? सरकार घिरी

थाईलैंड में लगभग नामुमकिन दिख रहे मिशन हो पूरा कर लिया गया है और अब सभी बच्चे अस्पताल में रिकवर कर रहे हैं. अस्पताल से उनकी पहली तस्वीर सामने आई है.

थाईलैंड की गुफा में दो सप्ताह से ज़्यादा समय तक फंसे रहे 12 बच्चों और उनके फ़ुटबॉल कोच की उस अस्पताल से पहली तस्वीरें सामने आई हैं जहां उनका इलाज चल रहा है.

मंगलवार को खत्म हुए रेस्क्यू अभ‍ियान में थाईलैंड की गुफा में पिछले 18 दिनों से फंसे 12 बच्चों और उनके एक कोच को सुरक्षित निकाल लिया गया था. उत्तरी थाईलैंड की बाढ़ग्रस्त गुफा में फंसे बच्चों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ा गया था.

अब अस्पताल से जारी हुई तस्वीरों  में कई बच्चे फ़ेस मास्क पहने अस्पताल की गाउन में कैमरे के लिए 'विक्ट्री साइन' देते नजर आ रहे हैं.


वहीं इस मिशन को अंजाम देने वाले थाई नेवी सिल्स ने अपने फेसबुक पेज पर रेस्क्यू मिशन का नया वीडियो जारी किया था. हालांकि विवाद बढ़ने पर उसे हटा दिया गया.

वहीं सूत्रों के अनुसार बच्चों को निकालने से पहले दवा (सिडेटिव) दी गई थी ताकि वो अंधेरे, संकरे और पानी के नीचे के रास्तों से गुज़रते हुए भयभीत और आतंकित न हों.

हालांकि इसी पर विवाद हो गया. हटा दिए गए वीडियो में साफ दिख रहा था कि बच्चे या तो सो रहे थे या फिर बेहोशी के हालत में थे. दावा किया गया कि बच्चों को बाहर निकालने से पहले ज़्यादा मात्रा में बेहोशी की दवा दी गई थी.

बेहोश बच्चों को डाइवर्स के पीछे बांधकर या फ‍िर स्ट्रेचर से बाहर निकाला गया.

हालांकि थाईलैंड के पीएम ने इससे इनकार किया था कि बच्चों को बेहोश करने वाली दवा दी गई. हां उन्होंने माना था कि बच्चों को एक दवा दी गई जो आमतौर पर सैन‍िकों को दी जाती है, जिससे डर कम होता है.

आपको बता दें कि इस ऑपरेशन में थाईलैंड नेवी सिल्स के एक जवान की मौत भी हो गई थी.

वहीं आपको बता दें कि मंगलवार को रेस्क्यू मिशन के आख‍िरी चरण बच्चों को बचाने के बाद लगभग 20 लोगों वाली डाइवर्स की टीम उस समय खतरे में पड़ गई थी, जब वहां लगे मोटर पंप फेल हो गए. इससे जहां पर वे मौजूद थे वहां पानी अचानक बढ़ गया. हालांकि सभी लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर आने में कामयाब रहे.

आपको बता दें कि बच्चों को सुरक्षित निकालने के अभियान में थाईलैंड की नौसेना और वायुसेना के अलावा ब्रिटेन, चीन, म्यांमार लाओस, ऑस्ट्रेलिया, अमरीका और जापान समेत कई देशों के विशेषज्ञ लगे थे.

थाईलैंड प्रशासन का कहना है कि जब तक बच्चों के स्वास्थ्य में पूरी तरह सुधार नहीं हो जाता तब तक उन्हें अस्पताल में रखा जाएगा.


Leave a Reply