चीन में भूस्खलन,141 लोगों के लापता होने की आशंका

बीजिंग: चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में आज सुबह भूस्खलन से 141 लोगों के लापता होने की आशंका है जबकि 3 लोगों को मलबे से जीवित बाहर निकाला गया है। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। 

तिब्बत क्षेत्र के निकट उत्तरी सिचुआन के एक सुदूर पहाड़ी क्षेत्र माओशिआन काउंटी के शिनमो गांव में भूस्खलन की चपेट में 46 मकान आए है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राहत एवं बचाव अभियान तेजी के साथ चलाने का आह्वान किया है। सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अब तक केवल एक दंपति और दो महीने के एक शिशु को बचाया गया है।

सरकारी टेलीविजन की रिपोर्टों में दिखाया गया है कि ग्रामीण और राहतकर्मी बचाव अभियान में लगे है। शिन्हुआ ने बताया कि 400 लोग बचाव अभियान में जुटे हुए है और मौके पर 6 एंबुलेंस है तथा अतिरिक्त एंबुलेंस मौके पर पहुंचने वाली है।

संवाद समिति ने बताया कि पुलिस ने आपात सेवाओं को छोड़कर सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है।यह क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है। वर्ष 2008 में मध्य सिचुआन वेनचुआन काउंटी में 8.0 तीव्रता के भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए थे जिसमे लगभग 70 हजार लोग मारे गए थे।

Leave a Reply