तालाब में मिली ATM मशीन, जांच जारी

कर्नाटक के एक गांव में लोग उस वक्त हैरान रह गए पास के तालाब में एक ATM मशीन नजर आई। मामला राज्य के मंड्या जिले के नगमंगला ताल्लुक के मडलहल्ली गांव का है।

गांव के कुछ युवक तालाब पर मछली पकड़ने गए थे कि तभी उन्हें एक बड़ा लोहे का बॉक्स नजर आया। जब उन्होंने उस पास जाकर देखा तो यह ATM मशीन जैसा लगा। युवकों ने पुलिस को खबर की।

यह आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने इस मशीन के कहीं से चुराकर इसे इस तालाब में फेंक दिया होगा। मशीन की हालत बताती है कि इसे कई दिन पहले तालाब में फेंका गया है। मशीन के अंदर पैसा नहीं था और पूरी मशीन पर कीचड़ और काई लगी थी।

नगमंगला पुलिस सर्कल इंस्पेक्टर हरीश बाबू कहते हैं कि मामले की जांच चल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह मशीन यहां कैसे और कहां से आई।

ऐसा माना जा रहा है कि ATM मशीन मंड्या जिले के ही मलावल्ली ताल्लुक के अलागुर की है क्योंकि काफी समय पहले यहां से एक ATM मशीन चोरी हुई थी।

पुलिस ने मशीन के मैन्युफैक्चरर की पहचान कर ली है। बेंगलुरु के इस मैन्युफैक्चरर से संपर्क साधा जा रहा है ताकि और जानकारी जुटाई जा सके।

Leave a Reply