बच्चों के विवाद में कूदे अभिभावक और फिर जमकर चलीं गोलियां

बिहार के मुंगेर में बच्चों के आपसी विवाद के बाद कोतवाली का नया गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दो पक्षों में कई राउंड गोलियां चलने के साथ साथ जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें कम से कम 2 लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके को भारी संख्या में सुरक्षाकर्मयों को तैनात कर छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक बच्चों की लड़ाई में दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद आपसी विवाद काफी बढ गया. दोनों तरफ से 40 से ज्यादा राउंड  फायरिंग की खबर हैं . इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

इलाके के बढ़ते तनाव को देखते हुए जिले के डीएम उदय कुमार सिंह,  एसपी आशीष भारती सहित कई थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. फिलहाल तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बाद भी दोनों पक्षों में रुक रुक कर गोलीबारी जारी है जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. एसपी आशीष भारती ने घटना में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात भी कही गई.

Leave a Reply